Who is Bansuri Swaraj: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP Candidate List) घोषित कर दी है. पार्टी ने दिल्ली की 5 सीटों पर टिकट घोषित किए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) की हो रही है. बांसुरी को भगवा दल ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से मौका दिया है, जहां से फिलहाल केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी (Minakshi Lekhi) सांसद हैं. इस कदम ने सभी को हैरानी में डाल दिया है. सभी जानना चाहते हैं कि केंद्रीय मंत्री की जगह टिकट पाने वाली बांसुरी कौन हैं? चलिए हम आपको उनके बारे में बताते हैं.
यह भी पढ़ें- Who Is Alok Sharma: कौन हैं आलोक शर्मा जिस पर BJP ने प्रज्ञा ठाकुर की जगह जताया भरोसा, विवादित बयान रहे हैं पहचान
सुषमा स्वराज की बेटी हैं बांसुरी, पेशे से हैं वकील
दिल्ली में 1982 में जन्मीं बांसुरी भारत की बेहद लोकप्रिय विदेश मंत्री रहीं दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) की बेटी हैं. वह भी अपनी मां की तरह ही भाजपा के लिए सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही हैं. बांसुरी राजनीति में एक्टिव होने के साथ ही वकालत भी करती हैं. वे सुप्रीम कोर्ट की वकील हैं और कई बड़े केस पर काम कर चुकी हैं.
लंदन से ली है कानून की डिग्री
बांसुरी स्वराज ने लंदन से पढ़ाई की है. उन्होंने University of Warwick से इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन करने के बाद Oxford University से मास्टर्स डिग्री ली है. उन्होंने लंदन के BPP Law School से कानून की डिग्री ली है, जिसके बाद वे भारत लौटकर वकालत करने लगीं. बांसुरी ने साल 2007 में दिल्ली बार काउंसिल (Delhi Bar Council) में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसके बाद वे वकालत करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में शिफ्ट हो गई थीं. पिछले 17 साल से वे वकालत कर रही हैं.
भाजपा की विधि प्रकोष्ठ की पदाधिकारी
भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहीं बांसुरी दिल्ली प्रदेश भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की सहसंयोजक हैं. बांसुरी को साल 2019 में भी टिकट देने की चर्चा चली थी. माना जा रहा था कि सुषमा स्वराज के निधन के कारण बांसुरी को वोटर्स का भावनात्मक साथ मिलेगा, लेकिन उस समय उनका टिकट फाइनल नहीं हो सका था. इस बार उन्हें टिकट दिया गया है.
खुद किया था मां का अंतिम संस्कार
बांसुरी सोशल मीडिया पर महिला सशक्तीकरण व सामाजिक न्याय की कट्टर समर्थक छवि रखती हैं. बांसुरी अपनी मां सुषमा स्वराज के निधन पर भी चर्चा में आई थीं. उन्होंने साल 2019 में सुषमा स्वराज के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार की सारी परंपराएं बेटी होने के बावजूद खुद पूरी की थीं. इसे बेहद चर्चा मिली थी.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
कौन हैं Bansuri Swaraj, जिन्हें केंद्रीय मंत्री का टिकट काटकर उतारा भाजपा ने