Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ वाराणसी (Varanasi) में कांग्रेस (Congress) ने अपने दबंग नेता अजय राय (Ajay Rai) को उतारा है. कांग्रेस ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की है.

अजय राय उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं. अजय राय, साल 2014 और 2019 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी ताल ठोक चुके हैं. वे लगातार हार रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने उन पर एक बार फिर भरोसा जताया है.

इंडिया ब्लॉक के समर्थन पर वे पूरे दमखम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खिलाफ उतर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को भरोसा जताने के लिए शुक्रिया भी कहा है. आइए जानते हैं पीएम मोदी को टक्कर देने वाले अजय राय हैं कौन.


इसे भी पढ़ें- JDU विधायक बीमा भारती RJD में शामिल, इस सीट से हो सकती हैं उम्मीदवार


 

कौन हैं अजय राय?
अजय राय ने अपने करियर की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही की है. वे साल 1996 से 2007 के बीच लगातार तीन बार बीजेपी के टिकट पर कोलासला निर्वाचन क्षेत्र से यूपी विधान सभा चुनाव जीते हैं.

जब उन्हें लोकसभा टिकट नहीं मिला तो उन्होंने नाराज होकर बीजेपी से किनारा कर लिया. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से हाथ मिला लिया. 

5 बार विधायक रहे अजय राय साल 2012 में कांग्रेस में शामिल हो गए और पिंडरा निर्वाचन क्षेत्र से यूपी विधानसभा चुनाव जीते. 2017 में, अजय राय कांग्रेस के टिकट पर पिंडरा विधानसभा सीट से लड़े और चुनाव हार गए.


यह भी पढ़ें: Ram Janambhoomi के कर्ता-धर्ता चंपत राय के करीबी को Ram Mandir में लगाया चूना


 

अजय राय ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से पीएम मोदी को चुनौती दी थी लेकिन दोनों बार हार गए. अगस्त 2023 में, उन्हें दलित नेता बृजलाल खाबरी की जगह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (UPCC) के नए अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था.

कब पड़ेगा वाराणसी में वोट?
वाराणसी में सातवें चरण के तहत वोटिंग होगी. 1 जून को यहां वोट डाले जाएंगे. सातवें चरण में  महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज में भी वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lok Sabha Elections 2024 Who is Ajay Rai Congress who will contest against PM Narendra Modi in Varanasi
Short Title
कौन हैं Ajay Rai जो वाराणसी में देंगे पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अजय राय 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. (फाइल फोटो)
Caption

अजय राय 2014 और 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Word Count
415
Author Type
Author
SNIPS Summary
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता अजय राय 2014 और 2019, दोनों लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उतर चुके हैं. दोनों चुनावों में उन्हें करारी हार मिली थी.