Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने केंद्र में सरकार बनने पर 30 लाख नौकरी के लिए तत्काल भर्ती निकालने का ऐलान किया है. ये नौकरियां समाज के वंचित वर्ग के लोगों को दी जाएंगी. राजस्थान के बांसवाड़ा में जनसभा करने पहुंचे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जनता को 5 गारंटी दीं. उन्होंने नई नौकरियों के साथ ही ये भी ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं को ट्रेनिंग देने के साथ ही हर साल एक लाख रुपये भी दिए जाएंगे. राहुल ने किसानों को भी लुभाने की कोशिश की. उन्होंने कहा, हमने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया है. 

मध्य प्रदेश से राजस्थान तक खुली जीप में निकाली रैली

राहुल गांधी मध्य प्रदेश के रतलाम से राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे. उन्होंने रतलाम के सैलाना से बांसवाड़ा के दानपुर तक खुली जीप में रैली निकाली. इसके बाद वे जीप में ही बांसवाड़ा शहर पहुंचे और वहां भी करीब 20 मिनट तक रोड शो किया. रोड शो के बाद राहुल गुरु गोविंद कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचे. राहुल के जनसभा में पहुंचने पर किसान का हल देकर उनका स्वागत किया गया.

राहुल बोले 'कुली ने मुझे कहा, इंजीनियर हूं'

राहुल गांधी ने सबसे पहले बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मुझे एक युवा कुली मिला, जो सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी नहीं मिलने से यह काम कर रहा था. राहुल ने कहा, आज मैं आपको बताता हूं कि सरकार बनते ही युवाओं के लिए कांग्रेस पार्टी क्या करने जा रही है? उन्होंने कहा, हम पांच काम करेंगे. ये पांच ऐतिहासिक काम हैं. युवाओं के लिए भर्ती भरोसा, 30 लाख खाली पद भरना, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा व ‘युवा रोशनी’ के तहत जिलों में स्टार्ट अप के लिए 5,000 करोड़ रुपए का फंड देना. ये सब हम आपके लिए करने जा रहे हैं. 

'30 लाख पद खाली, पीएम इन्हें भरते ही नहीं'

राहुल गांधी ने कहा, सरकार बनते ही हमारा पहला काम वंचित वर्ग के 30 लाख युवाओं को नौकरी देना होगा. हमने गिनती की है, हिंदुस्तान में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं. (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी जी इनको भरवाते नहीं हैं. भाजपा इन्हें भरवाती नहीं हैं. सरकार में आने के बाद एक दम पहला काम होगा कि ये 30 लाख सरकारी नौकरियां हम दे देंगे. हर ग्रेजुएट युवा को ट्रेनिंग के साथ हम सालाना 1 लाख रुपये भी देंगे. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी देने का वादा किया गया है. उन्होंने कहा, आदिवासियों की जल, जंगल की लड़ाई हमारी लड़ाई है. आपके साथ हम खड़े हैं.

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी साधा भाजपा पर निशाना

रैली के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी भाजपा पर निसाना साधा. उन्होंने कहा, भाजपा केवल मेवा खा रही है. हर समय परिवारवाद चिल्लाने वाली भाजपा ये नहीं बताती कि उसने 10 साल के दौरान क्या किया है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Lok Sabha Elections 2024 Rahul Gandhi promise 30 lakh job rs 1 lakh yearly for youths in banswara rajasthan
Short Title
'30 लाख नौकरी देंगे, हर ग्रेजुएट को 1 लाख रुपये सालाना देगी Congress' जानें Rahu
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Gandhi ने राजस्थान के बांसवाड़ा में Lok Sabha Elections 2024 की जनसभा की है.
Caption

Rahul Gandhi ने राजस्थान के बांसवाड़ा में Lok Sabha Elections 2024 की जनसभा की है.

Date updated
Date published
Home Title

'30 लाख नौकरी देंगे, हर ग्रेजुएट को 1 लाख रुपये सालाना देगी Congress' जानें Rahul Gandhi ने क्या कहा

Word Count
633
Author Type
Author