PM Modi Road Show in Patna: लोकसभा चुनावों के चौथे चरण के मतदान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकसाथ दिखाई दिए हैं. मोदी और नीतीश पटना की सड़कों पर मेगा रोड शो निकाल रहे हैं, जिसे देखने के लिए भाजपा और जदयू समर्थकों की भारी भीड़ जुट गई है. इस संयुक्त रोड शो में इतनी भीड़ सड़कों पर निकल आई है कि सभी का अभिवादन करने के लिए पीएम और सीएम ने रोड शो की दूरी बढ़ा दी है. पहले रोड शो 3.5 किलोमीटर दूरी तक निकाला जाना था, लेकिन अब यह रोड शो 1 किलोमीटर और ज्यादा यानी 4.5 किलोमीटर दूरी तक निकाला जा रहा है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi's roadshow underway in Patna, Bihar
— ANI (@ANI) May 12, 2024
CM Nitish Kumar is also present.
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/k5IFqyZzEa
एयरपोर्ट से निकलकर सीधा रोड शो में पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों में बेहद व्यस्त शेड्यूल में काम कर रहे हैं. पूरा दिन जगह-जगह प्रचार रैलियों में शिरकत कर रहे पीएम मोदी पटना पहुंचने के बाद रविवार शाम को एयरपोर्ट से सीधे रोडशो में पहुंचे. उनका स्वागत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने किया. रोड शो की गाड़ी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद हैं.
पटना के अपने परिवारजनों का बहुत-बहुत आभार!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 12, 2024
आज के रोड शो में आप सबका अभूतपूर्व जोश और उत्साह असीम ऊर्जा से भर देने वाला है। विशेषकर हमारे युवा साथियों और माताओं-बहनों ने इसमें भागीदारी कर जिस प्रकार भरपूर आशीर्वाद दिया, उससे पता चलता है कि शहर के लोगों का भाजपा-एनडीए से कितना… pic.twitter.com/5mP51BbVEJ
छात्र ने बनाई धागे से PM मोदी की तस्वीर
पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो का उत्साह लोगों के बीच पहले से ही दिखने लगा था. पटना आर्ट्स कॉलेज के छात्र रमन ने प्रधानमंत्री की बड़ी सी तस्वीर महज धागे की मदद से बनाई, जिसे वो पीएम मोदी को भेंट करना चाहता था. कई जगह छोटे-छोटे बच्चों ने पीएम मोदी की तस्वीर बना रखी थी, जिन्हें लेकर वे रोड शो वाली सड़कों पर खड़े दिखाई दिए हैं.
नीतीश ने साधा लालू पर निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री व RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'बीच में हमसे 2 बार गड़बड़ी हुई कि भाजपा को छोड़कर उन लोगों के साथ गए, जो 2022 में भी गड़बड़ कर रहे थे. ये (लालू परिवार) कोई परिवार है. 7 साल में उसे (लालू को) हटना पड़ा तो बीवी को सीएम बनाया. 9 बाल-बच्चा पैदा किया. बेटा-बेटी को आगे बढ़ाया. आप बताएं हम लोग बैठे हुए हैं. पूरा बिहार हमारा परिवार है, जबकि ये लोग सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM Modi का पटना में Nitish Kumar संग रोड शो, जुटे इतने लोग कि 1 किमी बढ़ानी पड़ी है दूरी