Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस (Congress) को एक बड़ा बूस्टअप मिला है. कई राज्यों में INDIA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति बनाने में असफल रही कांग्रेस को तमिलनाडु-पुडुचेरी में यह सफलता मिल गई है. इन दोनों राज्यों में कांग्रेस और द्रमुक (DMK) एकसाथ चुनाव लड़ने पर सहमत हो गए हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की पार्टी DMK तमिलनाडु में कांग्रेस को 9 लोकसभा सीट देने के लिए तैयार हो गई है, जबकि पुडुचेरी की इकलौती सीट पर भी कांग्रेस ही अपना उम्मीदवार DMK के समर्थन से खड़ी करेगी. इन दोनों पार्टियों के समझौते को दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता कमल हासन (Kamal Haassan) ने और ज्यादा मजबूती दे दी है. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के घोर विरोधी कहे जाने वाले कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) को बदले में कांग्रेस और द्रमुक ने साल 2025 में एक राज्यसभा सीट देने की हामी भरी है.

घंटों मंथन के बाद 2019 के फॉर्मूले पर ही बनी सहमति
DMK-Congress के बीच सीट शेयरिंग को फाइनल रूप देने के लिए मुख्यमंत्री स्टालिन ने TNCC प्रमुख के. सेल्वापेरुन्थागई ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और AICC मेंबर अजॉय कुमार के साथ बैठक की. घंटों मंथन के बाद आखिरकार 2019 के फॉर्मूले पर ही सहमति बन गई. PTI के मुताबिक, 2019 में भी कांग्रेस को DMK ने तमिलनाडु में 9 और पुडुचेरी में 1 सीट दी थी. इस बार भी यही सीट शेयरिंग बरकरार रखी गई है. 

वेणुगोपाल बोले- कांग्रेस-DMK के बीच 'बंधन' बरकरार
द्रमुक के साथ सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद इसकी औपचारिक घोषणा मीडिया के सामने की गई. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस और DMK के बीच 'बंधन' बरकरार है. हम DMK के नेतृत्व में गठबंधन के तमिलनाडु-पुडुचेरी में सभी 40 सीट पर जीतने की उम्मीद कर रहे हैं.

बंगाल, जम्मू-कश्मीर, केरल और पंजाब में टूट चुका गठबंधन
कांग्रेस के नेतृत्व में भाजपा को तीसरी बार सत्ता में आने से रोकने के लिए INDIA गठबंधन बनाया गया था, लेकिन कई राज्यों में यह गठबंधन आपसी सहमति नहीं बनने से फेल हो गया है. जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की PDP इस गठबंधन से बाहर निकल गई हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में Mamata Banerjee की TMC ने गठबंधन को नकार दिया है. केरल में वाम दल और कांग्रेस आमने-सामने उम्मीदवार उतार रहे हैं.  आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने हरियाणा-दिल्ली में गठबंधन किया है, लेकिन पंजाब में दोनों अलग-अलग लड़ रहे हैं. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Lok Sabha ELections 2024 DMK Congress Kamal haasan Alliance for lok sabha polls 2024 in tamil nadu Puducherry
Short Title
Tamil Nadu में बना रहेगा INDIA गठबंधन, द्रमुक-कांग्रेस में सीट शेयरिंग तय, Kamal
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
MK Stalin and Rahul Gandhi
Date updated
Date published
Home Title

Tamil Nadu में बना रहेगा DMK-Congress का INDIA गठबंधन, Kamal Haasan भी आए साथ

Word Count
458
Author Type
Author