Delhi Traffic Advisory for PM Modi Rally: दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान के लिए अब प्रचार अभियान तेज हो गया है. सभी दलों के स्टार प्रचारक दिल्ली में रैलियां कर रहे हैं. भाजपा और NDA के नंबर-1 स्टार प्रचारक के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी बुधवार (22 मई) की शाम को दिल्ली के द्वारका में रैली कर रहे हैं. इस रैली को लेकर भाजपा समर्थकों के बीच बेहद उत्साह माना जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसी कारण दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आम जनता से कुछ रास्तों पर निकलने के बजाय वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी गई है. 

यह है Delhi Traffic Advisory

दिल्ली पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा, 'द्वारका के सेक्टर-14 स्थित वेगास मॉल के सामने DDA पार्क में 22 मई को शाम 6 बजे VVIP मूवमेंट हो रहा है. एक राजनीतिक दल की तरफ से रैली आयोजित की गई है. इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावाना है, जो इससे जुड़े इलाकों में सड़कों पर ट्रैफिक को प्रभावित कर सकता है. दिल्ली पुलिस ने लोगों को इस इलाके में मूवमेंट करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. साथ ही ISBT, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पहुंचने के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलने का भी आग्रह किया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने हेल्पलाइन नंबर 1095 / 011- 25844444 भी जारी किया है.

इन सड़कों पर निकलने से बचें

  • द्वारका की रोड नंबर 201 पर
  • सेक्टर 3/13 से द्वारका मोड़ की तरफ
  • गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग से रेडिशन ब्लू होटल की तरफ DXR पॉइंट तक
  • NSUT टी-पॉइंट से वेगास मॉल की तरफ पीपल चौक तक
  • गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर 16-बी क्रॉसिंग से धुलसिरास चौक तक
  • द्वारका की रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 पर

एडवाइजरी में दिए गए हैं ये डायवर्जन पॉइंट्स

  • द्वारका सेक्टर-13 का ISKON चौक
  • गोल्फ कोर्स रोड पर DXR T Point
  • द्वारका सेक्टर-18 का Kargil Chowk
  • सेक्टर-16 बी क्रॉसिंग
  • द्वारका सेक्टर-16 बी शनि बाजार राउंडअबाउट क्रॉसिंग
  • द्वारका सेक्टर-14 ओम अपार्टमेंट चौक
  • द्वारका सेक्टर 3/13 क्रॉसिंग
  • NSUT T Point
  • द्वारका मोड़
  • राजापुरी क्रॉसिंग

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lok Sabha ELections 2024 delhi traffic advisory for PM Modi dwarka rally today Here you know roads to be avoid
Short Title
PM Modi in Delhi: दिल्ली में आज शाम प्रचार करेंगे पीएम मोदी, इन सड़कों पर जानें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Traffic Police Advisory
Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में आज शाम प्रचार करेंगे पीएम मोदी, इन सड़कों पर जानें से बचें

Word Count
410
Author Type
Author