Lok Sabha Elections 2024: पंजाब के अमृतसर में शनिवार को कांग्रेस कैंडिडेट गुरजीत सिंह औजला की जनसभा के दौरान गुंडों ने हमला कर दिया. गुंडों ने अजनाला में चल रही जनसभा के बाहर फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक घायल हो गया है. घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. गुरजीत सिंह औजला ने फायरिंग कराने का आरोप आम आदमी पार्टी (AAP) कैंडिडेट कुलदीप धालीवाल पर लगाया है. औजला का कहना है कि फायरिंग करन वालों में धालीवाल क रिश्तेदार शामिल था. उधर, फायरिंग का यह मामला तूल पकड़ गया है. चुनाव आयोग ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पंजाब पुलिस के महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही अमृतसर के जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे जिला उपायुक्त (जिलाधिकारी) को भी 24 घंटे में अपने स्तर पर जांच करने के बाद रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है.

पहले दी धमकियां, फिर मारी गोली

गुरजीत सिंह औजला की जनसभा शनिवार को अजनाला में थी. दोपहर के समय जनसभा के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारी और फरार हो गए. औजला का कहना है कि घायल युवक कांग्रेस कार्यकर्ता है. औजला का आरोप है कि आप कैंडिडेट कुलदीप धालीवाल के गुंडे लगातार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकियां दे रहे हैं. कार्यकर्ताओं को औजला की जनसभा में जाने पर परिणाम भुगतने की धमकियां दी जा रही हैं. इसी कारण यह फायरिंग की गई है.

अजनाला से ही विधायक हैं कुलदीप धालीवाल

बता दें कि इस सीट पर आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कुलदीप धालीवाल पंजाब सरकार में मंत्री हैं. वे अजनाला से ही विधायक हैं यानी यह उनका प्रभाव क्षेत्र है. हालांकि औजला का दावा है कि अजनाला की जनता धालीवाल से नाराज है और उन्हें सपोर्ट कर रही है. इसी कारण धालीवाल के रिश्तेदार धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने फायरिंग की घटना में पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठाया है. उनका कहना है कि चुनाव में भी धालीवाल पक्ष के हथियार जमा नहीं कराए गए हैं. इसी कारण यह घटना हुई है. औजला के दावों पर धालीवाल ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है.

पंजाब पुलिस ने बताया है पुरानी रंजिश का मामला

पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने प्राथमिक जांच के बाद फायरिंग की घटना पुरानी रंजिश से जुड़ी हुई बताई है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर एक युवक घायल मिला है, जिसका इलाज चल रहा है. उससे पूछताछ में हमले के पीछे पुरानी रंजिश पाई गई है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

CEO ने लिखा DGP को पत्र

चुनावी रैली में फायरिंग की घटना को चुनाव आयोग ने बेहद गंभीरता से लिया है. पंजाब के मुख्य निर्वाच अधिकारी (CEO) सिबिन सी ने इस मामले में पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव को पत्र लिखा है. पत्र में घटना से जुड़े सभी फैक्ट्स पर रिपोर्ट मांगी गई है. यह रिपोर्ट भारतीय चुानव आयोग को भेजी जाएगी. इसके अलावा CEO ने अमृतसर के जिला उपायुक्त को भी जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर अपने स्तर से जांच करने का आदेश दिया है. साथ ही जांच रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर भेजने को कहा है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha elections 2024 congress gurjeet aujla rally firing ajnala amritsar aap kuldeep dhaliwal punjab news
Short Title
Punjab में Congress प्रत्याशी की रैली पर फायरिंग में एक घायल, चुनाव आयोग ने 24 घ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Punjab में Congress प्रत्याशी की रैली पर फायरिंग में एक घायल, चुनाव आयोग ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट

Word Count
535
Author Type
Author