BJP Candidate List: लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2024) की तारीख भले ही अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन सभी दल अपने उम्मीदवार घोषित कर रहे हैं. भाजपा ने भी बुधवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. भाजपा की दूसरी सूची में 10 राज्यों व 1 केंद्र शासित प्रदेश की 72 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार महाराष्ट्र और कर्नाटक में घोषित किए गए हैं. दूसरी सूची में 15 महिलाओं को मौका दिया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा 5 नाम महाराष्ट्र से शामिल हैं. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में भी तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है, जिनमें हरियाणा में दो दिन पहले मुख्यमंत्री पद से हटाए गए मनोहर लाल खट्टर भी शामिल हैं. नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं. इससे पहले भाजपा ने पहली सूची में 195 सीट पर उम्मीदवार घोषित किए थे. इस तरह अब तक पार्टी 267 सीट पर अपने चेहरे तय कर चुकी है.

8 पूर्व मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतार दिया है भाजपा ने

भाजपा ने अपनी दूसरी सूची में भी तीन मुख्यमंत्रियों को मैदान में उतारा है. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल सीट से उतारा गया है, जबकि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को हावेरी सीट से टिकट मिला है. उत्तराखंड में भी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार सीट से उतारा गया है. भाजपा ने इससे पहले 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भी 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल किए थे. उस सूची में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब देब और झारखंड से अर्जुन मुंडा को टिकट दिया गया है. 

कर्नाटक में 6 मौजूदा सांसदों के नाम पर चली कैंची

कर्नाटक में भाजपा ने 26 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई को लोकसभा के रण में उतारा गया है. उन्हें हावेरी सीट से टिकट मिला है, जबकि कई बार विवादों में फंसे रहे युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को फिर से बेंगलुरु साउथ से उतारा गया है. कर्नाटक में 6 मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.

दिल्ली की बाकी बची सीटों पर भी घोषित हुए उम्मीदवार

दिल्ली में भाजपा ने 7 में से 5 सीटों पर पहले ही उम्मीदवार घोषित कर दिए थे. अब बाकी बची दो सीट पर भी नाम सामने आ गए हैं. भाजपा ने हर्ष मल्होत्रा के तौर पर पूर्वी दिल्ली से नया चेहरा उतारा है, जबकि उत्तर पश्चिम दिल्ली से योगेंद्र चंदौलिया को मौका दिया गया है. 

महाराष्ट्र में भाई प्रीतम की जगह बीड से बहन पंकजा को टिकट

महाराष्ट्र में भाजपा ने नागपुर सीट से एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को मौका दिया है, जबकि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ सीट से उतारा गया है. यहां की 20 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा दिलचस्प नाम बीड सीट के उम्मीदवार का है. भाजपा ने यहां पूर्व उप मुख्यमंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे को टिकट दिया है. पंकजा को यह टिकट उनके भाई प्रीतम मुंडे की जगह दिया गया है, जो लोकसभा 2019 में यहां से विजेता रहे थे.

त्रिपुरा में भाई ने दिलाया बहन को टिकट

त्रिपुरा में भाजपा ने त्रिपुरा पूर्व सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है, जो अनुसूचित जनजातीय सीट है. इस सीट पर महारानी कृति सिंह देबबर्मा को टिकट दिया गया है, जो TIPRA MOTHA पार्टी के अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की बहन हैं. प्रद्योत की पार्टी 6 दिन पहले ही त्रिपुरा में भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार में शामिल हुई है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Lok Sabha Elections 2024 bjp candidate list delhi karnataka mahrashtra nitin gadkari manohar lal khattar
Short Title
BJP की दूसरी सूची में भी 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट, महाराष्ट्र में उतारीं स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP BJP MLC Candidates List:
Caption

BJP (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

BJP की दूसरी सूची में भी 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट, महाराष्ट्र में उतारीं सबसे ज्यादा महिलाएं

Word Count
679
Author Type
Author