Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. लोकसभा चुनावों के बीच तिहाड़ जेल से अंतरिम जमानत पर रिहा हुए केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं की लगातार गिरफ्तारी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कालकाजी में जनसभा को संबोधित करते समय केजरीवाल ने कहा, 'वे (पीएम मोदी) आप के सभी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. हमने प्रधानमंत्री चुना था, थानेदार नहीं.' इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर 4 जून को INDIA ब्लॉक की सरकार बनने का दावा करते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया है.
यह भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: सीएम हाउस से दिल्ली पुलिस ने बरामद की DVR, AAP बोली- झूठी है Delhi Police
'हार के डर से घबरा गई है भाजपा'
अरविंद केजरीवाल ने रैली में कहा,'भाजपा हार के डर से घबरा गई है. उसे घबराहट है कि 4 जून को लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होने पर उसे हार का सामना करना पड़ेगा. इंडिया गठबंधन सत्ता में आएगा और उसमें शामिल आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएगी.
यह भी पढ़ें- Weather Forecast: क्या और झुलसने वाली है Delhi, जानिए IMD ने की है डराने वाली भविष्यवाणी
'मोदी जी, बोल रहे हैं अपशब्द'
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,'मोदी जी ने शरद पवार को भटकती आत्मा कहा है. 74 साल के मोदी जी का 84 साल के बुजुर्ग पवार जी के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना क्या सही है?'
यह भी पढ़ें- Pakistan News: एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग कर रही थी महिला पत्रकार, नकलचियों ने पकड़कर कूट दिया, फिर क्या हुआ
'बेरोजगारी के बीच किसे जेल भेजें, पीएम ये सोचने में व्यस्त हैं'
केजरीवाल ने कहा,'पूरे देश की यात्रा के दौरान पिछले दिनों मैंने लोगों को बेरोजगारी से तंग पाया था. लेकिन प्रधानमंत्री यह सोच रहे हैं कि किसे जेल भेजा जाए. वे सभी आप नेताओं को गिरफ्तार करेंगे. हमने प्रधानमंत्री चुना है या थानेदार?'
'दिल्ली की कानून-व्यवस्था सुधारेंगे'
अपनी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के ऊपर मुख्यमंत्री आवास में ही हमले के विवाद से जूझ रहे केजरीवाल ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को खराब बताया. उन्होंने कहा,'दिल्ली में सरकारी स्कूल और अस्पताल अच्छे हैं, लेकिन कानून व्यवस्था खराब है. पुलिस शिकायतें नहीं सुनती है. AAP केंद्र सरकार का हिस्सा बनेगी और तब हम यहां की कानून-व्यवस्था सुधारेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'PM चुना था, थानेदार नहीं' AAP नेताओं की गिरफ्तारियों पर बोले Arvind Kejriwal