Amit Shah in Raebareli: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाले उत्तर प्रदेश के रायबरेली और कौशांबी में रैलियां की हैं. इस दौरान उन्होंने इस बार अमेठी लोकसभा सीट छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को केवल अपना खास वोटबैंक (मुस्लिम समुदाय) खोने की चिंता है. इसी कारण कांग्रेस नेता अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हुए थे. इसके साथ ही अमित शाह ने राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी से भी पांच सवाल पूछे हैं. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: काशी विश्वनाथ के दर्शन कर 14 मई को नामांकन करेंगे PM Modi, 12 CM रहेंगे साथ, जानें कैसा होगा काफिला


'पांच साल में कितनी बार आए आप रायबरेली'

अमित शाह ने रायबरेली में जनसभा के दौरान प्रियंका गांधी पर 'परिवार के लिए वोट' मांगने को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'रायबरेली वाले सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जिता रहे हैं. शहजादे यहां वोट मांग रहे हैं. आपको इतने सालों तक वोट देकर क्या मिला है? उन्होंने (गांधी परिवार) सांसद निधि पूरी खर्च की है, लेकिन यदि वो आपको नहीं मिली तो कहां गई? यह उनके वोट बैंक में गया. सोनिया गांदी ने अपनी 70% से ज्यादा सांसद निधि अल्पसंख्यकों पर खर्च की है.'


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: फ्री बिजली, फ्री एजुकेशन और 2 करोड़ नौकरी, जानिए Arvind Kejriwal की '10 केजरीवाल गारंटी


अमित शाह ने राहुल गांधी से पूछे ये 5 सवाल

  1. राहुल बाबा को जनता को बताना चाहिए कि क्या आप तीन तलाक वापस लाएंगे? उन्होंने कहा है कि वे इसे वापस लाएंगे.
  2. क्या आप मुस्लिम पर्सनल लॉ लागू करेंगे. राहुल बाबा, प्लीज इसका जवाब दीजिए?
  3. राहुल मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप सर्जिकल स्ट्राइक का सपोर्ट करते हैं या नहीं?
  4. राहुल गांधी ये बताएं कि वे राम मंदिर के दर्शन के लिए क्यों नहीं गए थे?
  5. राहुल बाबा रायबरेली के लोगों को ये बताएं कि वे अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन करते हैं या नहीं?

यह भी पढ़ें- दिल्ली को फिर मिला खतरनाक ईमेल, बुराड़ी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी


प्रियंका से मांगा इन बातों का जवाब

अमित शाह ने प्रियंका गांधी के 'परिवार के लिए वोट मांगने' वाले कमेंट पर उनसे भी कुछ बातों का जवाब मांगा है.

  • रायबरेली से निर्वाचित होने पर सोनिया गांधी और उनका परिवार कितनी बार यहां आया है?
  • क्या कभी राहुल गांधी या प्रियंका गांधी रायबरेली आए हैं?
  • रायबरेली में 3 दर्जन से ज्यादा बड़ी सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. क्या कभी गांधी परिवार दुख बांटने आया है?

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 के चौथे चरण में 476 करोड़पति तो 360 हैं दागी, जानें इस फेज की पूरी कुंडली


'70 साल से अटका रखा था कांग्रेस ने राम मंदिर का मुद्दा'

इससे पहले अमित शाह ने प्रतापगढ़ जिले के कौशांबी में जन सभा की. वहां उन्होंने कहा,'कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने राम मंदिर का मुद्दा 70 साल से अटका रखा था. फिर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, जिन्होंने अयोध्या राम मंदिर केस जीता, भूमि पूजन किया और श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए. यह सब काम 5 साल में ही हुआ है.'

'वोट बैंक खोने के डर से नहीं आए राम मंदिर'

शाह ने कहा,'अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, डिंपल यादव, अखिलेश यादव, सबको आमंत्रण भेजा गया, लेकिन इनमें से कोई भी नहीं आया, क्योंकि उन्हें (विपक्ष को) अपने वोट बैंक (मुस्लिम समुदाय) की नाराजगी का डर था. लेकिन भाजपा किसी से नहीं डरती. पीएम मोदी ने राम मंदिर ही नहीं काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनवाया, जिसे मुगल शासक औरंगजेब ने तोड़ दिया था. पीएम मोदी ने श्रद्धा के चारों केंद्रों को पुनरुद्धार कराया है.' 

'देश है ग्रॉसरी स्टोर नहीं, जो बारी-बारी से बनेंगे पीएम'

अमित शाह ने विपक्षी नेताओं के पास प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं होने को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा,'इंडिया ब्लॉक यदि जीतता है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? क्या शरद पवार बनेंगे या ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे? उनका एक नेता कहता है कि हमारे नेता बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे. मैं कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा यह कोई ग्रॉशरी स्टोर नहीं है, यह पूरे भारत देश का मुद्दा है और यह बारी-बारी वाले फॉर्मूले से नहीं चलेगा.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lok sabha Elections 2024 amit shah ask 5 questions to rahul gandhi priyanka gandhi in raebareli uttar pradesh
Short Title
'वोट बैंक की चिंता में है कांग्रेस' Raebareli में Amit Shah ने पूछे Rahul Gandhi
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amit Shah
Date updated
Date published
Home Title

'बस वोट बैंक की चिंता में है कांग्रेस' Raebareli में Amit Shah ने पूछे Rahul Gandhi पर 5 सवाल

Word Count
813
Author Type
Author