Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान में 25 सीटों के लिए दो चरण में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव- 2019 में राजस्थान भी भाजपा की भारी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यों में शामिल रहा था. मंगलवार (4 जून) को राजस्थान में मतगणना के शुरुआती रुझानों ने परिणाम का रुख भाजपा के ही पक्ष में रहने के संकेत दे दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने सभी को चौंका दिया है. भाजपा और कांग्रेस में से किसने इस राज्य में बाजी मारी है, यह जानने के लिए पढ़ते रहें पल-पल के लाइव अपडेट्स.

  • राजस्थान में इससे पहले 2014 और 2019 के चुनावों में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी. हालांकि 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 21 सीट हासिल हुई थी.
  • राजस्थान में कांग्रेस ने करीब 10 साल बाद अपना खाता खोला है. भाजपा को 25 में से 14 सीट मिलना तय हो गया है, जबकि कांग्रेस को 8 सीट मिल रही हैं.
  • कोटा सीट से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला 41139 वोट के अंदर से विजयी घोषित किए गए हैं. 
  • झालावाड़-बारां लोकसभा से 370,989 मतों की जीत के साथ भाजपा के दुष्यंत सिंह लगातार पाँचवी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं.
  • चित्तौड़गढ़ सीट से भाजपा के सीपी जोशी ने लगाई जीत की जबरदस्त हैट्रिक. जोशी ने 8,88193 वोट हासिल करते हुए 389878 वोट के अंतर से जीत हासिल की है, कांग्रेस के उदयलाल आंजना 498315 वोटों पर ही सिमटे.
  • जालोर-सिरोही सीट से भाजपा के लुंबाराम चौधरी 201543 वोट से जीते, कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेट वैभव गहलोत की हुई हार. चौधरी को मिले 796783 वोट, वहीं गहलोत को 595240 वोट ही हासिल हुए.
  • कोटा सीट पर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला छठे राउंड के बाद 18306 वोट से आगे चल रहे हैं.
  • नागौर लोकसभा सीट पर हनुमान बेनीवाल 10वें राउंड की मतगणना के बाद 7288 वोट से आगे चल रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ज्योति मिर्धा हैं.
  • राजस्थान में शुरुआती रुझानों के हिसाब से सुबह 11.20 बजे तक भाजपा ने 14 सीट पर बढ़त बना रखी है, जबकि कांग्रेस 8 सीटों पर आगे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Lok Sabha Election Results 2024 live updates Full list of winner loser candidates bjp congress Rajasthan News
Short Title
Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: भाजपा ने बना ली है 14 सीट पर बढ़त, यह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Narendra Modi vs Rahul Gandhi
Date updated
Date published
Home Title

Rajasthan में भाजपा का हैट्रिक लगाने का सपना टूटा, कांग्रेस ने 10 साल बाद खोला खाता

Word Count
386
Author Type
Author