Varanasi Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें लगी हुई हैं. इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने इस सीट पर लाखों वोट के अंतर से जीत हासिल की है. इस बार भी मोदी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से चुनौती मिली है. अजय राय ने दावा किया है कि इस बार वाराणसी में परिणाम बदलने जा रहा है. पीएम मोदी शुरुआती रूझानों में अजय राय के मुकाबले एक समय 4,000 वोटों से पिछड़ गए थे, लेकिन भारतीय निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पीएम मोदी ने दूसरे नंबर पर चल रहे अजय राय के मुकाबले 23,635 वोट से बढ़त बना ली है. पढ़ें इस सीट पर मतगणना के पल-पल का लाइव अपडेट.
- मोदी की वाराणसी सीट पर लगातार तीसरी बार जीत को हालांकि उनकी 'हार' भी कहा जा सकता है, क्योंकि उन्हें उनकी अब तक की सबसे कम अंतर वाली जीत हासिल हुई है. इससे पहले 2014 और 2019 में उन्हें इससे ज्यादा बड़े अंतर से जीत मिली थी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर करीब 1.52 लाख वोट से जीत हासिल कर ली है. यह इस सीट पर पीएम मोदी की लगातार तीसरी जीत है.
- वाराणसी सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी 1 लाख 50 हजार 423 वोटों की बढ़त बनाए हुए हैं. अभी तक के रुझानों में पीएम मोदी 6,08201 आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के अजय राय को 4,57778 वोट मिले हैं.
- मोदी ने कांग्रेस के अजय राय के खिलाफ 1,05460 वोट की बढ़त बना रखी है. पीएम मोदी को 401150 वोट मिले हैं, जबकि राय को 295690 वोट हासिल हुए हैं.
- पीएम मोदी को सुबह 11.45 बजे तक 2,20,316 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस के अजय राय पर 71,086 वोट की बढ़त बना रखी है.
- मोदी को सुबह 11 बजे तक 1,54,082 वोट मिले हैं, जबकि अजय राय को 1,04223 वोट हासिल हुए हैं.
- मोदी को 93,905 वोट मिले हैं, जबकि अजय राय को 70,270 वोट हासिल हुए हैं. तीसरे नंबर पर बसपा के अतहर जमाल लारी को महज 7146 वोट ही मिले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Live: PM Modi जीतकर भी 'हारे', हासिल की अपनी सबसे कम अंतर वाली जीत