डीएनए हिंदी: रामनवमी (Ram Navami) के दिन झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) में संप्रादायिक हिंसा के पीछे बड़ी साजिश रची गई थी. जिला प्रशासन ने कहा है कि झारखंड में एक अरसे से स्लीपल सेल सक्रिय है, जिसकी वजह से हिंसक वारदात हुई है. लोहरदगा में हिंसा की साजिश कई दिनों पहले से रची जा रही थी.

रामनवमी के दिन असमाजिक तत्वों ने साजिश को अंजाम दे दिया. झारखंड जिला प्रशासन ने कहा है कि लोहरदगा हिंसा के पीछे स्लीपर सेल का काम कर रहा था. जिला प्रशासन ने दावा किया है कि स्लीपर सेल के एक खास संगठन के संपर्क में हैं. यह संगठन की स्लीपर सेल को निर्देश देता है कि कैसे किसी खास मिशन को पूरा करना है.

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, 1999 के प्लेन हाइजैक मामले में रिहा Mushtaq Ahmed Zargar आतंकी घोषित 

लोहरदगा में स्लीपर सेल की गतिविधियां पिछले 2 साल से चल रही है. लोहरदगा में बीते कई महीनों से स्लीपर सेल एक्टिव है. स्लीपर सेल के मेंबर सूबे में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाह फैलाने वालों से सावधान रहें. 

क्यों भड़की थी लोहरदा में हिंसा?

लोहरदगा में रामनवमी के अवसर पर शोभा यात्रा के दौरान पथराव हुआ था. असमाजिक तत्वों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी. रामनवमी के मेले में हिंसा भड़क गई है. पूरा शहर सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया था. इस हिंसा में एक शख्स की मौत भी हो गई थी. 12 से ज्यादा लोग हिंसा में घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें-
Ram Navami Violence: गुजरात में क्यों भड़की थी हिंसा? बड़ी साजिश का हुआ खुलासा
Birbhum violence: क्या है बीरभूम का मामला? जानिए क्यों भड़की थी हिंसा

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Lohardaga Violence Ram Navami violence Jharkhand officials probe sleeper cells communal clash
Short Title
लोहरदगा में हुई थी हिंसा भड़काने की साजिश, सामने आया स्लीपर सेल कनेक्शन!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
लोहरदगा हिंसा में कई गाड़ियों में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी.
Caption

लोहरदगा हिंसा में कई गाड़ियों में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी.

Date updated
Date published
Home Title

Ram Navami Violence: लोहरदगा में हुई थी हिंसा भड़काने की साजिश, सामने आया स्लीपर सेल कनेक्शन!