डीएनए हिंदी: देश में एक बार फिर लिव इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) को लेकर बहस छिड़ गई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. याचिका में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अनियावार्य करने की मांग की गई है. याचिकाकर्ता ने इसके लिए श्रद्धा वालकर (Shraddha Walker) और निक्की यादव (Nikki Yadav) हत्याकांड का हवाला दिया है.

यह याचिका सुप्रीम कोर्ट की वकील ममता रानी (Mamata Rani) की ओर से दायर की गई है. जिसमें कहा गया कि गोपनीय तरीके से चल रहे ऐसे संबंध लगातार जघन्य अपराध की वजह बन रहे हैं. ममता ने लिव इन रिलेशनशिप में लगातार बढ़ रहे धोखे, झांसे और हिंसक अपराधों को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट से कागर गाइड लाइ बनाकर उस पर अमल सुनिश्चित करने का मैकेनिज्म विकसित करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि लिव इन पार्टनर्स की सुरक्षा के लिए उनके संबंध की जानकारी पुलिस के पास होनी चाहिए. साथ ही याचिका में लिव इन में रहने वाले लोगों की संख्या की जानकारी जुटाने की भी मांग की गई है. वकील ममता रानी ने विवाह की तरह लिव इन रिलेशन में रह रहे जोड़ों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- सेना में भर्ती के लिए साल भर में सिर्फ एक बार मिलेगा मौका, फिजिकल से पहले होगा रिटेन टेस्ट, बदलेंगे नियम

श्रद्धा-निक्की हत्याकांड का दिया हवाला
याचिका में कहा गया है कि महिला की सुरक्षा और उनके अधिकारों के संदर्भ में सर्वोच्च न्यायालय अपने पिछले आदेशों को और ज्यादा विस्तार देते हुए पीड़ित या असंतुष्ट पक्षकार के तौर पर उनकी स्थिति को स्पष्ट कर दे, ताकि वो राहत के लिए कानून में मौजूद विकल्प का सहारा ले सके.

यह भी पढ़ें- सेना ने 2 दिन में कर दिया हिसाब बराबर, कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को उतारा मौत के घाट

ममता रानी ने लिव इन रिलेशनशिप में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को इस संबंध में कानून और गाइडलाइन तैयार करने के निर्देश देने की मांग की है. याचिकाकर्ता ने इसके लिए हाल ही में देश के दहला देने वाले श्रद्धा वालकर और निक्की हत्याकांड का हवाला दिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
live-in relationship couple Registration Supreme Court petition citing Shraddha murder case
Short Title
लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों का भी हो रजिस्ट्रेशन, SC में दायर की याचिका
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court
Caption

Supreme Court

Date updated
Date published
Home Title

लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वालों का भी हो रजिस्ट्रेशन, SC में दायर की याचिका, श्रद्धा हत्याकांड का दिया हवाला