Odisha News: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक अनूठा अपराध सामने आया है. एक युवती ने अपने उसी लिव-इन पार्टनर का अपहरण कर लिया, जिसके साथ वह समाज के सारे बंधन तोड़कर बिना शादी के ही रह रही थी. लिव-इन पार्टनर का अपहरण करने के बाद उसके परिवार से फिरौती की भी मांग की गई, लेकिन ऐन मौके पर पोल खुल गई और युवती को ओडिशा पुलिस के लॉकअप की हवा खानी पड़ी है. पुलिस ने इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें युवती की बहन का बॉयफ्रेंड भी शामिल है. इन सभी ने युवती को उसके लिव-इन पार्टनर का अपहरण करने में मदद की थी. पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है.

तीन साल से एकसाथ रह रहे थे दोनों
PTI-Bhasha के मुताबिक, अपहरण का शिकार हुए आदमी का नाम सोमनाथ स्वैन (28 वर्ष) है, जो पिछले तीन साल से अपनी गर्लफ्रेंड प्राप्ति शर्मा (23 वर्ष) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था और दोनों एक साथ रह रहे थे. प्राप्ति का परिवार झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. सोमनाथ अचानक गायब हो गया था, जिसके बाद मंगलवार को उसके परिवार को उसका अपहरण होने की जानकारी दी गई थी. सोमनाथ की बहन अंजिता नायक ने खारवेल नगर थाने में फोन करके इस बात की सूचना दी और यह भी बताया कि अपहरण की जानकारी देने वाले सोमनाथ की रिहाई के लिए 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. अंजिता ने ही पुलिस को प्राप्ति शर्मा पर इस घटना के बारे में जानकारी होने का शक जताया था.

छह घंटे में सुलझा लिया पुलिस ने केस
भुवनेश्वर के पुलिस कमिश्नर एस. देव दत्ता सिंह ने बताया कि पुलिस ने अंजिता की शिकायत पर जांच शुरू की. सोमनाथ और प्राप्ति के मोबाइल फोन डेटा और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपहरण की गुत्थी महज 6 घंटे के अंदर सुलझा ली गई और प्राप्ति समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार हुए लोगों में प्राप्ति की बड़ी बहन का बॉयफ्रेंड आकाश भी शामिल है. पुलिस ने दो कार, 8 मोबाइल फोन, एक लकड़ी की छड़ी और एक लकड़ी का तख्ता भी बरामद किया है. पुलिस का दावा है कि इन सबका इस्तेमाल सोमनाथ के अपहरण में किया गया था. सोमनाथ को अपहरणकर्ताओं से रिहा कराकर उसकी फैमिली को सौंप दिया गया है.

सोमनाथ के शक करने पर हुआ था प्राप्ति से झगड़ा
पुलिस ने बताया कि सोमनाथ और प्राप्ति के बीच अपहरण से पहले झगड़ा हुआ था. सोमनाथ को प्राप्ति का किसी दूसरे आदमी से चक्कर चलने का शक था. इसे लेकर कई बार झगड़ा हो चुका था. दोनों के बीच इस बात को लेकर 30 मार्च को भी झगड़ा हुआ था. इस झगड़े के दौरान सोमनाथ ने प्राप्ति की पिटाई कर दी थी. प्राप्ति ने अपनी बड़ी बहन को इस बारे में बताया तो सोमनाथ का अपहरण करने के बाद मोटी फिरौती वसूलकर उसका साथ छोड़ देने की योजना बनाई गई. इसके बाद उसकी बड़ी बहन ने आकाश को इस काम के लिए तैयार किया. आकाश ने अपने तीन साथियों के साथ सोमनाथ का उसके घर से ही कार में अपहरण कर लिया, जिसके बाद उसके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने उन सभी को पहले ही गिरफ्तार करके सारी मंशा पर पानी फेर दिया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
live in partner kidnapped by woman with help of sister boyfriend in Bhubaneswar arrested by odisha Police read odisha news
Short Title
Live-In पार्टनर का ही कर लिया अपहरण, बहन का बॉयफ्रेंड पकड़े जाने पर खुली पोल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Crime
Date updated
Date published
Home Title

Live-In पार्टनर का ही कर लिया अपहरण, बहन का बॉयफ्रेंड पकड़े जाने पर खुली पोल

Word Count
560
Author Type
Author