डीएनए हिंदीः दुनियाभर में बने हर एयरपोर्ट (Airport) की अपनी एक अलग खासियत है. ऐसे में हाल ही में विश्व के 10 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट (Busiest Airports) की लिस्ट जारी की गई है. इस सूची में हमारे देश भारत की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में बने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यानी आईजीआई (IGT) एयरपोर्ट को तीसरा स्थान दिया गया है.
यह भी पढ़ें: EU और NATO में फूट, हंगरी ने दी रूसी गैस के लिए मास्को की मांगों को पूरा करने के लिए मंजूरी
रिपोर्ट में हुआ खुलासा
लीडिंग ग्लोबल ट्रेवल डेटा प्रोवाइडर आएजी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में विश्व के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट के बारे में बताया गया है. रिपोर्ट में लिखा गया है कि दिल्ली का आईजीआई एयरपोर्ट मार्च में चीन के गुआंगझोउ एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते छह पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है.
ये हैं विश्व के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स
ग्लोबल ट्रेवल डेटा प्रोवाइडर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका में अटलांटा एयरपोर्ट ने शीर्ष स्थान बनाए रखा है. वहीं इसके बाद लिस्ट में दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. इस बीच जापान के टोक्यो एयरपोर्ट ने शीर्ष 10 सबसे व्यस्त वैश्विक हवाईअड्डों की सूची में फिर से प्रवेश किया और लंदन हीथ्रो इस साल पहली बार वैश्विक शीर्ष 10 सूची में स्थान हासिल करने के लिए 8 स्थान ऊपर आ गया है.
यह भी पढ़ें- Chennai IT Company: इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दी 100 से ज्यादा कारें
जकार्ता और शंघाई एयरपोर्ट टाॅप 10 की लिस्ट में से बाहर हो गए हैं. गुआंगझोउ एयरपोर्ट चीन का एकमात्र एयरपोर्ट है जो टाॅप 10 की लिस्ट में शामिल है. अमेरिका वैश्विक व्यस्ततम एयरपोर्ट की सूची में फिर से हावी रहा. 10 में से आधे एयरपोर्ट अमेरिका के हैं.
दुनिया के टाॅप 10 सबसे व्यस्त अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
1. अटलांटा (अमेरिका)
2. दुबई (यूएई)
3. दिल्ली (भारत)
4. गुआंगजौ (चीन)
5. डलास (अमेरिका)
6. शिकागो (अमेरिका)
7. डेनवर (अमेरिका)
8. लॉस एंजिल्स (अमेरिका)
9. टोक्यो (जापान)
10. लंदन (यूके)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments