डीएनए हिंदीः कोविड -19 (Covid-19) की वजह से पिछले दो सालों से स्कूल बंद थे. अप्रैल महीने की शुरुआत से स्कूलों में रौनक लौट आई है लेकिन अब जल्द ही गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत होने वाली है. भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी की वजह से हर साल छुट्टियां होती हैं.
उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में पारा 40 डिग्री को पार करने लगा है, ऐसे में परिस्थितियों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने अपने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों (Summers Holiday) की तारीखों की घोषणा करना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश तक कई राज्यों ने 2022 में गर्मी की छुट्टियों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है.
यहां सभी राज्यों की गर्मियों की छुट्टियों की लिस्ट दी गई है -
ये भी पढ़ेंः Covid Vaccine: बूस्टर डोज लेने से क्यों बच रहे हैं लोग? एक्सपर्ट्स ने दी यह जानकारी
1. उत्तर प्रदेश
यूपी में गर्मी की छुट्टियां 21 मई से शुरू होंगी और 30 जून तक जारी रहेंगी. इसका मतलब है कि राज्य में छात्रों को 51 दिनों की गर्मी की छुट्टी दी जाएगी.
2. छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि इस साल गर्मी की छुट्टियां 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 14 जून को समाप्त हो जाएंगी.
3. ओडिशा
ओडिशा में गर्मी की छुट्टियों में इस साल 35 दिनों की कटौती की गई और 6 जून से 16 जून तक छुट्टियां की घोषणा की गई है. राज्य में गर्मी की लहर के कारण 26 से 30 अप्रैल तक कक्षाएं निलंबित कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Pune Fire: परगे नगर के कई गोदामों में लगी भीषण आग, आग बुझाने में लगीं फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां
4. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 2 मई से 12 जून तक कक्षा 1-9 और 11 के लिए निर्धारित है.
5. कर्नाटक
कर्नाटक में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, जिसकी घोषणा राज्य सरकार ने फरवरी में 10 अप्रैल से 15 मई तक की थी.
6. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश राज्य में छात्रों को इस साल 6 मई से 4 जुलाई तक गर्मी की छुट्टियां मिलेंगी.
7. मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश राज्य में सरकार ने स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों की घोषणा नहीं की है. हालांकि, मध्य प्रदेश के कई जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान वाले स्कूलों को बंद करने के लिए अभिभावकों की मांग बढ़ रही है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments