दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 28 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में रहेंगे. उन्होंने जेल से अपनी पार्टी और दिल्लीवासियों के लिए संदेश भेजा है.

अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने उनका संदेश सोशल मीडिया पर पढ़ा है. उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि वे मंदिर जाएं और प्रार्थना करें. अरविंद केजरीवाल देश के लिए काम करते रहें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, 'आपके बेटे और आपके भाई अरविंद केजरीवाल ने जेल से आपके लिए एक संदेश भेजा है.'


इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर AAP का बवाल, 'ED जेपी नड्डा को अरेस्ट करे, इलेक्टोरल बॉन्ड और चंदे का खेल सामने है'


उन्होंने कहा है, 'मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ्तार कर लिया गया. मैं अंदर रहूं या बाहर हर पल देश की सेवा करता रहूंगा. मेरी जिंदगी का हर पल देश के लिए समर्पित है.'

'गिरफ्तारी से हैरान नहीं हूं'
सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा, 'मेरा जीवन संघर्ष का रहा है इसलिए यह गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती. हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है.'


इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest LIVE: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, इंडिया ब्लॉक का मोदी सरकार पर हल्ला बोल


उन्होंने कहा, 'भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं जो भारत को कमज़ोर कर रही हैं. हमें इन शक्तियों को हराना है. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.'

BJP से न करें नफरत, कार्यकर्ता हमारे भाई
अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा है, 'कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती, मैं बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा. मेरी गिरफ्तारी के कारण भाजपा सदस्यों से नफरत न करें, वे हमारे भाई हैं.'  

कोई जेल नहीं जो केजरीवाल को अंदर रख सके
सुनीता केजरीवाल ने पत्र पढ़ा, 'दिल्ली की मेरी मां बहनें सोच रही होंगी कि केजरीवाल तो अंदर चला गया, अब हमें हजार रुपया मिलेगा कि नहीं. मेरी मां बहनों से अपील है कि आप मुझ पर भरोसा रखो, ऐसी कोई जेल की सलाखें नहीं, जो आपके भाई और बेटे को ज्यादा दिन तक अंदर रख सके. मैं जल्द बाहर आऊंगा और अपना वादा पूरा करूंगा.'

मंदिर जाकर मेरे लिए आशीर्वाद मांगना
उन्होंने पढ़ा, 'क्या आज तक कभी ऐसा हुआ कि केजरीवाल ने कोई वादा किया हो और पूरा न किया हो. आपका बेटा आपका भाई लोहे का बना हुआ है. बहुत मजबूत है. बस एक विनती है आपसे कि एक बार मंदिर जरूर जाना और मेरे लिए आशीर्वाद जरूर मांगना.'

मैं जेल में हूं, न रुके जनसेवा का काम
अरविंद केजरीवाल ने अपने संदेश में कहा, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि मेरे अंदर जाने के बाद भी लोक सेवा और समाज सेवा का काम रुकना नहीं चाहिए. इस वजह से बीजेपी वालों से नफरत नहीं करनी है, वह सब हमारे भाई बहन हैं. मैं जल्द लौट कर आऊंगा आपका अपना अरविंद केजरीवाल जय हिंद.'

डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News
 पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Liquor Policy Case Arvind Kejriwal Message from Jail via wife Sunita to AAP Delhiites amid Arrest
Short Title
जेल से Arvind Kejriwal ने क्या भेजा संदेश? सुनीता केजरीवाल ने सुनाया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल.
Caption

Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की पत्नी सुनीता केजरीवाल.

Date updated
Date published
Home Title

जेल से Arvind Kejriwal ने क्या भेजा संदेश? सुनीता केजरीवाल ने सुनाया
 

Word Count
529
Author Type
Author
SNIPS Summary
अरविंद केजरीवाल ED की कस्टडी में हैं. उन्होंने वहां से संदेश दिया है कि वे जेल में रहें चाहे बाहर, देशहित में काम करते रहेंगे. उनके समर्थक आक्रोशित न हों और सयंम से काम लें.