Mumbai Lilavati Hospital News: किसी भी पद्धति का डॉक्टर हो, वह काला जादू जैसी चीज में यकीन नहीं करता है. लेकिन यदि किसी अस्पताल में ही हड्डियां और इंसानी बालों से भरे कलश मिल रहे हैं तो आप क्या कहेंगे. वो भी ऐसे अस्पताल में, जिसे भारत ही नहीं विदेशों तक में भी अपने इलाज के लिए पहचाना जाता रहा है. हम बात कर रहे हैं मुंबई के लीलावती अस्पताल की (Mumbai Lilavati Hospital), जहां भारत के नामी सेलीब्रेटीज का इलाज होता है. हाल ही में एक्टर सैफ अली खान के घायल होने पर उनका इलाज भी इसी अस्पताल में कराया गया है. अब इस अस्पताल में काला जादू किए जाने का आरोप लगाया गया है. अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टियों ने पूर्व ट्रस्टियों पर अस्पताल परिसर में काला जादू कराने का आरोप लगाया है. उन्होंने अस्पताल के अंदर हड्डियों और इंसानी बालों वाले कलश बरामद होने का आरोप लगाते हुए मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को शिकायत दी है, जिस पर FIR दर्ज नहीं होने के बाद अब ट्रस्टियों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. 

फर्श के नीचे काला जादू वाले कलश मिलने का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल के मौजूदा ट्रस्टी प्रशांत मेहता ने आरोप लगाया है कि उन्हें कुछ बातों के कारण काला जादू के इस्तेमाल का शक हुआ था. इसके बाद अस्पताल में उन्होंने अपनी मां चारु मेहता और अन्य स्थायी ट्रस्टियों के केबिनों के फर्श की खुदाई कराई. अस्पताल के इंजीनियरिंग विभाग से खुदाई कराई गई. इसमें फर्श के अंदर से काला जादू में इस्तेमाल की गई सामग्री मिली है. खुदाई के दौरान फर्श के अंदर से हड्डियों और इंसानी बालों से भरे 8 कलश मिले हैं. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है. इन्हें देखकर कोई भी कह सकता है कि यह काला जादू करने के लिए इस्तेमाल हुआ है. 

बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज करने लायक नहीं माना मामला
अस्तपाल के ट्रस्टियों का आरोप है कि उन्होंने इस बात की शिकायत बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) में दी थी, लेकिन पुलिस ने इतना गंभीर मामला होने के बावजूद हमारी बात सुनने से इंकार कर दिया. पुलिस ने इस मामले को FIR दर्ज करने लायक नहीं माना है. इस पर हमें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. अदालत ने मामले की गंभीरता को समझा है और पुलिस से जांच कराने के बजाय खुद मामले की तह तक जाने का फैसला लिया है.

सेलीब्रेटीज का फेवरेट हॉस्पिटल है लीलावती
लीलावती अस्पताल में ही मुंबई के जाने-माने सेलीब्रेटीज का इलाज होता है. खासतौर पर बॉलीवुड सेलीब्रेटीज का यह फेवरेट हॉस्पिटल रहा है. हाल ही में एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी घर में चोरी की कोशिश के दौरान चाकू मारे जाने पर इसी अस्पताल में भर्ती हुए थे और यहीं पर उनका इलाज किया गया था. इससे पहले भी यहां अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर समेत कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियों का इलाज हो चुका है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
lilavati hospital Black Magic updates urin filled bones and human hair found in mumbai lilavati hospital trustees allegation on hospital where actor saif ali khan was treated read mumbai news
Short Title
जिस अस्पताल में हुआ सैफ अली खान का इलाज, वहां काला जादू का दावा, मिले हड्डियों औ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Lilavati Hospital
Date updated
Date published
Home Title

जिस अस्पताल में हुआ सैफ अली खान का इलाज, वहां काला जादू का दावा, मिले हड्डियों और बाल से भरे 8 कलश

Word Count
503
Author Type
Author