डीएनए हिंदीः अगर आपका बैंक्वेट हॉल या मैरिज होम में शादी (Marriage) या कोई समारोह होने वाला है तो अब आप बिना लाइसेंस संगीत नहीं बजा सकेंगे. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court) ने आदेश दिया है किसी कार्यक्रम से पहले लाइसेंस लेना जरूरी होगा. हाईकोर्ट ने कहा है कि मैरिज होम और बैंक्वेट हॉल जैसी जगहों पर होने वाले शादी समारोह में संगीत (Music) बजाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा.
नोवेक्स की याचिका पर दिया आदेश
हाईकोर्ट ने यह आदेश नोवेक्स (Novex) कंपनी की याचिका पर दिया है. उसने अपनी याचिका में अदालत से कॉपीराइट के नाम पर संगीत बजाने की इजाजत देने के एवज में लाइसेंस फीस की मांग की थी. यह फैसला सिर्फ शादी ही नहीं अन्य सार्वजनिक समारोहों पर भी लागू होगा.
ये भी पढ़ेंः ‘श्रीकृष्ण मंदिर तोड़ औरंगजेब आगरा ले गया था बेशकीमती सामान’, कोर्ट में एक और याचिका दाखिल
अगर घर पर है समारोह को लागू नहीं होगा आदेश
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में घरों में होने वाली शादी और अन्य समारोह को इसमें छूट दी है. कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कर दिया है कि फैसला सिर्फ मैरिज होम और बैंक्वेट हॉल के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों पर ही यह फैसला लागू होगा.
ये भी पढ़ेंः पैसों की किल्लत से जूझ रही है कांग्रेस, पब्लिक फंडिंग को मजबूर हुई पार्टी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शादी समारोहों में लाइसेंस फीस दिए बिना नहीं बजेगा DJ, हाईकोर्ट ने दिया आदेश