डीएनए हिंदी: भगवंत मान (Bhagwant Mann) द्वारा कैबिनेट मंत्रियों के ऐलान में एक नाम हरभजन सिंह ईटीओ (Harbhajan Singh ETO) का भी है जिन्होंने इस बार एक बड़ी जीत हासिल की है. उनका राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव उनके मान कैबिनेट में शामिल होने की बड़ी वजह माना जा रहा है. उन्होंने एक अघ्यापक से शुरू करकेपंजाब कैबिनेट तक का सफर तय किया है.
अध्यापक रहे हैं हरभजन
हरभजन सिंह ईटीओ की बात करें तो वो पॉलीटिकल साइंस के अध्यापक थे लेकिन 2012 में उन्होंने PCS की परीक्षा दी और सफल हुए. सरकारी नौकरी के दौरान ही उनका रुझान पंजाब की राजनीति पर भी था. इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने महज 5 साल की नौकरी के बाद ही अपने पद से इस्तीफा दिया और AAP जॉइन कर ली.
छोड़ दी थी सरकारी नौकरी
53 वर्षीय हरभजन चुनावी राजनीति की बात करें तो उन्होंने 2017 में चुनाव लड़ा लेकिन हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने जंडियाला में AAP का प्रचार जारी रखा. इस दौरान 2019 में लॉ की डिग्री भी पूरी कर ली. 2022 में फिर चुनाव में उतरे और डैनी बंडाला को 25 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ें- Punjab Cabinet 2022: आज होगा शपथ ग्रहण समारोह, कुल 10 मंत्री लेंगे शपथ, देखें List
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments