डीएनए हिंदी: डियोडरेंट ब्रांड लेयर शॉट (Layer Shot) ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आए अपने विवादास्पद विज्ञापनों के लिए सोमवार को माफी मांगी है. Layer Shot ने सोमवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "हमारा कभी किसी की भावनाओं को आहत करने या किसी भी महिला की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने या किसी तरह की संस्कृति को बढ़ावा देने का इरादा नहीं रहा है.'
कंपनी ने अपने विज्ञापनों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि इनकी वजह से कुछ लोगों या समुदायों के बीच रोष पैदा होने की शिकायतों को देखते हुए हम क्षमा मांगते हैं. इसके साथ ही उसने कहा कि अपने सभी मीडिया भागीदारों को उसने 4 जून से तत्काल प्रभाव से दोनों विज्ञापनों के प्रसारण को रोकने के लिए सूचित कर दिया है.
सरकार ने AD हटाने के दिए थे आदेश
बता दें कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को ट्विटर और यूट्यूब से कहा था कि वे लेयर शॉट के विज्ञापनों को अपने सोशल मीडिया मंच से हटा दें. विज्ञापन क्षेत्र के नियामक एएससीआई ने भी लेयर शॉट के विवादास्पद विज्ञापनों को यह कहते हुए निलंबित करने का निर्देश दिया था कि यह आक्रामक विज्ञापन के खिलाफ उसकी आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है. इसके अलावा इस विज्ञापन का टीवी पर प्रसारण रोकने के लिए Advertising Standards Council of India (ASCI) ने प्रसारणकर्ताओं से भी कहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा
'महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देता ये Ad'
मंत्रालय ने कहा था कि ये वीडियो “शालीनता और नैतिकता के हित में महिलाओं के चित्रण के लिए हानिकारक” हैं और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश एवं डिजिटल मीडिया आचार संहिता) का उल्लंघन हैं. परफ्यूम ब्रांड के विज्ञापन से जुड़े वीडियो पर सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग ने आपत्ति जताई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा को बढ़ावा देता है. हालांकि, गुजरात स्थित एडजेविस वेंचर के स्वामित्व वाले लेयर शॉट ने कहा कि उसके दोनों विज्ञापन 'उचित और अनिवार्य अनुमोदन के बाद' ही प्रसारित किए गए थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Layer Shot: आपत्तिजनक विज्ञापनों के लिए कंपनी ने मांगी माफी, सभी प्लेटफॉर्म से हटाए AD