डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एकदम से बढ़े आतंकी हमले सामान्य नहीं हैं बल्कि ये एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है. इसके जरिए जल्द ही एक बड़े आतंकी हमले का बेस तैयार किया जा रहा है. खुफिया एजेंसियों ने इसका अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि इस हमले की प्लानिंग लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े कश्मीरी आतंकी संगठन टैररिस्ट रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) कर रहा है.
ऑपरेशन All OUT का जवाब देना चाहते हैं आतंकी
दरअसल जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों की तरफ से चलाए जा रहे Operation All OUT के कारण आतंकी संगठनों में बौखलाहट का माहौल है. मरने के खौफ से कश्मीरी युवा आतंकवाद से मुंह मोड़ रहे हैं. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इसी कारण यह बड़ी साजिश रची जा रही है.
अमरनाथ यात्रा के खत्म होने का हो रहा था इंतजार
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, आतंकियों ने अपनी तैयारी पहले ही कर ली थी, लेकिन वे अमरनाथ यात्रा (Amarnath YAtra) के खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. दरअसल अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू -कश्मीर में भारी फोर्स तैनात होती है और अलर्ट पर भी रहती है. इसी कारण आतंकियों ने उस दौरान महज अपनी तैयारी की है.
Zee News के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी अमरनाथ यात्रा के पूरा होने बाद सुरक्षाबल रिलेक्स मोड में है, आतंकी इसी का फायदा उठा कर बड़े हमले की फिराक में हैं.
पढ़ें- हिंद महासागर में चीन के नेवी बेस का संचालन शुरू, सैटेलाइट फोटो से खुलासा, भारत के लिए बढ़ा खतरा
अलर्ट के मुताबिक, लश्कर के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन TRF के कश्मीर कमांडर बासित अहमद डार (Basit Ahmed Dar) ने आतंकी हमले करने के लिए कश्मीरी पंडित, सरपंच, पंच, मजदूर और कश्मीर में मौजूद बाहरी लोगों जैसे सॉफ्ट टारगेट तय किए हैं. इन पर हमले का टास्क TRF के आतंकी यासिर बिलाल भट्ट (Yasir Bilal Bhatt), इरफान अहमद भट्ट लोन (Irfan Ahmed Bhat Loan), साकिब अहमद लोन (Saqib Ahmed Loan) को दिया है. इसके बाद ही अचानक हमले तेज हुए हैं.
पढ़ें- Punjab में दो जगह NIA के छापे, करनाल में मिली 3 IED और 31 कारतूस से जुड़ा है लिंक
अभी और ज्यादा बढ़ेंगे कश्मीरी पंडितों पर हमले
खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से जुड़े कार्यक्रमों में कश्मीरियों की सक्रिय हिस्सेदारी से भी आतंकी संगठन बौखलाहट में हैं. खासतौर पर पाकिस्तान (Pakistan) में इससे बेहद नाराजगी का माहौल है. कश्मीरियों ने अपने घरों पर जमकर तिरंगे लगाए हैं, जबकि हर घर तिरंगा रैलियों में भी शिरकत की है. इससे आतंकी संगठन नाराज होकर अपने हमले बढ़ा रहे हैं.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने आतंकी संगठनों के हिंसा और ज्यादा तेज करने की चेतावनी दी है. ऐसे इनपुट मिले हैं कि बड़े हथियारों के बजाय भारी मात्रा में छोटे हथियार और हैंड ग्रेनेड सीमापार से कश्मीर में स्मगल किए गए हैं. इससे संकेत मिल रहा है कि आतंकी संगठन एक बार फिर अपने ऐसे स्लीपिंग सेल एक्टिव करने जा रहे हैं, जिनकी आतंकी के तौर पर कोई पहचान नहीं होती है. ये हत्या करने के बाद आसानी से भीड़ में मिलकर छिप जाते हैं. गृह मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर के मुताबिक, हैंड ग्रेनेड से हमले बढ़ने के लिए भी ऐसे स्लीपिंग सेल ही जिम्मेदार हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
DNA EXCLUSIVE: जम्मू-कश्मीर में TRF करेगा बड़ा आतंकी हमला, कश्मीरी पंडितों और बाहरियों पर अटैक इसी कारण बढ़े