डीएनए हिंदी: स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) अब नहीं रहीं. उन्होंने 92 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन से दुनियाभर में उनके प्रशंसक दुखी हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल में लता मंगेशकर बीते 28 दिनों से भर्ती थीं. उन्होंने 8 बजकर 12 मिनट पर अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राजनीति जगत में भी शोक की लहर छा गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी लता दी के निधन पर शोक जता चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने एक भावुक नोट भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'लता मंगेशकर जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है. दुनिया भर में प्रतिष्ठित, लता जी ने संगीत की दुनिया में उत्कृष्टता की एक अमिट छाप छोड़ी है. लता जी मेरी हमेशा से पसंदीदा रही हैं.'
जब O.P.Nayyar ने खाई थी लता मंगेशकर के साथ काम ना करने की कसम
अनंतकाल तक गूंजेगी दीदी की आवाज: राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, 'लता दीदी जैसा कलाकार सदियों में एक बार पैदा होता है. वह एक असाधारण व्यक्ति थीं, जिनका व्यवहार उच्च कोटि का था. दिव्य आवाज हमेशा के लिए शांत हो गई है लेकिन उसकी गूंज अमर रहेगी, अनंतकाल तक गूंजती रहेगी.'
Lata-ji’s demise is heart-breaking for me, as it is for millions the world over. In her vast range of songs, rendering the essence and beauty of India, generations found expression of their inner-most emotions. A Bharat Ratna, Lata-ji’s accomplishments will remain incomparable. pic.twitter.com/rUNQq1RnAp
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2022
उनके गीतों में झलकती थी देश की अभिलाषा: उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर रविवार सुबह शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भारत ने अपना वह स्वर खो दिया है जिसने हर अवसर पर राष्ट्र की भावना को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी. उन्होंने कहा, 'भारतीय सिनेमा की सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर जी का निधन देश की और संगीत जगत की अपूर्णनीय क्षति है. लता जी के निधन से आज भारत ने अपना वह स्वर खो दिया है जिसने हर अवसर पर राष्ट्र की भावना को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दी. उनके गीतों में देश की आशा और अभिलाषा झलकती थी.
मेरा दुख शब्दों से परे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के निधन पर शोक जाहिर करते हुए कहा है कि उनका दुख शब्दों से परे है. वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता. आने वाली पीढियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी. उनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी.
I am anguished beyond words. The kind and caring Lata Didi has left us. She leaves a void in our nation that cannot be filled. The coming generations will remember her as a stalwart of Indian culture, whose melodious voice had an unparalleled ability to mesmerise people. pic.twitter.com/MTQ6TK1mSO
— Narendra Modi (@narendramodi) February 6, 2022
पीएम मोदी ने लता मंगेशकर के सपनों को याद करते हुए ट्वीट कर कहा, 'लता दीदी के गानों ने कई तरह के इमोशन्स को उभारा. उन्होंने दशकों तक भारतीय फिल्म जगत के बदलावों को करीब से देखा. फिल्मों से परे, वह हमेशा भारत के विकास के बारे में भावुक थीं. वह हमेशा एक मजबूत और विकसित भारत देखना चाहती थी. मैं इसे अपना सम्मान मानता हूं कि मुझे हमेशा लता दीदी से अपार स्नेह मिला है. उनके साथ मेरी बातचीत अविस्मरणीय रहेगी.
मंत्रमुग्ध कर देती थी दीदी की आवाज: गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज ने न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. अमित शाह ने कहा कि सुर और संगीत की पूरक लता दीदी ने अपनी सुर साधना व मंत्रमुग्ध कर देने वाली वाणी से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व में हर पीढ़ी के जीवन को भारतीय संगीत की मिठास से सराबोर किया. संगीत जगत में उनके योगदान को शब्दों में पिरोना संभव नहीं है. उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है.
Received the sad news of Lata Mangeshkar ji’s demise. She remained the most beloved voice of India for many decades.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 6, 2022
Her golden voice is immortal and will continue to echo in the hearts of her fans.
My condolences to her family, friends and fans. pic.twitter.com/Oi6Wb2134M
हमेशा गूंजेगी उनकी आवाज: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी सुरीली आवाज अमर है जो उनके प्रशंसकों के दिलों में हमेशा गूंजती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अंतिम विधाई देने मुंबई पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ें-
Lata Mangeshkar ने करवाया था अपनी आवाज का इंश्योरेंस, इस वजह से छह महीने तक रखा मौन व्रत
Lata Mangeshkar के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक, शाम 6.30 बजे होगा अंतिम संस्कार
- Log in to post comments
Lata Mangeshkar के निधन पर राजनीतिक जगत में भी छाया शोक, आडवाणी, राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि