डीएनए हिंदी: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होगा. लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ऑपरेशन से जुड़ी पल-पल की जानकारी शेयर कर रही हैं. रोहिणी (Rohini Acharya) ने सोमवार को एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा 'रेडी टू रॉक एंड रोल, विश मी अ गुड लक.' इससे पहले रोहिणी ने लोगों से लालू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों से दुआ करने की अपील की. इसके लिए बिहार में जगह-जगह हवन-पूजन भी हो रहे हैं.
रोहिणी आचार्य ने अस्पताल की दो तस्वीरें शेयर की हैं. लालू और रोहिणी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. रोहिणी अपने पिता लालू को एक किडनी डोनेट कर रही हैं. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आरजेडी सुप्रीमो का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने सोमवार को फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'Ready to Rock and Roll, Wish Me A Good Luck' रोहिणी के इस हौसले को देख Twitter पर लोग जमकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः गुजरात चुनाव: दूसरे चरण में 93 सीटों पर चुनाव, पीएम नरेंद्र मोदी भी डालेंगे वोट
Ready to rock and roll ✌️
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 5, 2022
Wish me a good luck 🤞 pic.twitter.com/R5AOmFMW0E
25 नवंबर को सिंगापुर पहुंचे थे लालू
बता दें कि लालू यादव 25 नवंबर को सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेष कुमार भी गए थे. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, 'हम लोगों को पूरा विश्वास है कि पिता जी का ऑपरेशन सफल होगा. बहुत लोगों की शुभकामनाएं लालूजी के साथ हैं. वह किडनी समेत कई बीमारियों से पीड़ित हैं. सिंगापुर में रहने वाली उनकी दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी किडनी दे रही हैं.
जिन्होंने लाखों-करोड़ों जनता को दी आवाज
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 4, 2022
उनके लिए दुआ करें सब मिलकर आज 🙏 pic.twitter.com/09B4XRbiiE
जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में सिंगापुर गए लालू यादव को डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी. जिसके बाद उनकी बेटी रोहिणी ने पिता को किडनी डोनेट करने की बात कही थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Lalu Yadav का आज सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट, ऑपरेशन से पहले बेटी ने की खास अपील