डीएनए हिंदी: Lal Krishna Advani Bharat Ratna Updates- देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को केंद्र सरकार ने शनिवार को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है. राम मंदिर निर्माण और बाबरी मस्जिद विध्वंस आंदोलन के अगुआ रहे आडवाणी को यह सम्मान दिए जाने पर पूरे देश के राजनैतिक कुनबे ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. ओडिशा के संबलपुर में रैली कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसके जरिये एक बार फिर देश में वंशवादी राजनीति करने वाले दलों पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा, लालकृष्ण आडवाणी ने परिवारवाद की राजनीति करने वालों को चुनौती दी थी. साथ ही भारतीय लोकतंत्र को सर्व-समावेशी एवं राष्ट्रवादी विचारधाराओं से जोड़ने का काम किया. उन्होंने कहा, आडवाणी को भारत रत्न देना उनका नहीं 'राष्ट्र प्रथम' की विचारधारा का सम्मान है.

कांग्रेस का नाम लिए बिना साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा, आडवाणी ने भारतीय लोकतंत्र को एक पार्टी के चंगुल से छुड़ाने के लिए लगातार लड़ाई की और सभी का मार्गदर्शन किया. उन्होंने परिवारवाद और वंशवाद की राजनीति को चुनौती दी. 

बजट को बताया गरीबों के सशक्तीकरण वाला

दो दिन पहले संसद में अपनी सरकार का आखिरी अंतरिम बजट पेश करने वाले पीएम मोदी ने इसका भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट का टारगेट देश के गरीबों का सशक्तीकरण है. उन्होंने दावा किया कि देश में पिछले 10 साल के दौरान 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं. उन्होंने अपनी सरकार की कई पहल का जिक्र किया. साथ ही वादा किया कि विकास कार्य इसी गति से चलेंगे. उन्होंने कहा, मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां सभी उम्मीदें खत्म हो जाती हैं.

ओडिशा को 68 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का तोहफा

पीएम मोदी ने संबलपुर में रैली के दौरान ओडिशा को 68 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का तोहफा भी दिया. इनमें बहुत सारे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया, जबकि कुछ प्रोजेक्ट्स राष्ट्र को लोकार्पित किए गए. इनमें संबलपुर में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) के 400 करोड़ रुपये का कैंपस भी शामिल है, जिसका पीएम मोदी ने शनिवार को उद्घाटन किया है. साथ ही उन्होंने पुरी-सोनेपुर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उनके साथ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राज्यपाल रघुबर दास, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव तथा बिशेश्वर टुडू भी उपस्थित रहे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Lal Krishna Advani Bharat Ratna updates PM Narendra modi call him fighter against dynastic politics in Odisha
Short Title
'आडवाणी ने दी वंशवादी राजनीति को चुनौती' जानिए भारत रत्न की घोषणा पर क्या बोले प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Odisha में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जुगलबंदी नजर आई. (Photo- PTI)
Caption

Odisha में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जुगलबंदी नजर आई. (Photo- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'आडवाणी ने दी वंशवादी राजनीति को चुनौती' जानिए भारत रत्न की घोषणा पर क्या बोले पीएम मोदी

Word Count
411
Author Type
Author