डीएनए हिंदी: Indian Army Latest News- भारतीय सेना का एक ट्रक लद्दाख में चीन सीमा के पास हादसे का शिकार हो गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक नियंत्रण खोने से शनिवार शाम को गहरी घाटी में गिर गया, जिससे उसमें सवार एक जूनियर कमीशन अफसर (JCO) समेत 9 जवान शहीद हो गए हैं. लद्दाख में लेह जिले के क्यारी गांव में हुए हादसे में एक जवान गंभीर घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए भेजा गया है. यह गांव चीन से सटी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास है. अन्य घायलों की तलाश में मौके पर भारतीय सेना देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. यह पता नहीं लगा है कि ट्रक में कुल कितने जवान सवार थे. काफिले में कुल 39 सैन्य कर्मी बताए गए हैं.
UPDATE: Nine soldiers killed, another critically injured after their vehicle skidded off road and plunged into deep gorge in Leh district of Ladakh, say officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 19, 2023
तीन वाहन शामिल थे गश्ती दल में
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, भारतीय सेना के तीन वाहनों का एक गश्ती दल कारू से शाम को रवाना हुआ था. इस गश्ती दल को क्यारी गांव पहुंचना था. इस काफिले में एक अफसरों की जिप्सी, एक एंबुलेंस और एक ट्रक था. काफिले में शामिल वाहनों में 3 सैन्य अफसर, 2 जेसीओ और 34 जवान सवार थे. इस काफिले में शामिल ट्रक शाम के समय हादसे का शिकार हुआ है. घटनास्थल रिमोट एरिया में और बेहद दुर्गम रास्तों पर है. इसके चलते सेना की रेस्क्यू टीमों को वहां पहुंचने में काफी समय लगा है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
Ladakh | Seven Indian Army soldiers lost their lives in an accident 7 km short of Kyari town when their vehicle fell in a gorge. Many others are injured in the incident. The troops were moving from Karu garrison to Kyari near Leh. Many troops have suffered injuries also in the… pic.twitter.com/lAABfH5Zav
— ANI (@ANI) August 19, 2023
क्यारी गांव से 7 किलोमीटर पहले हुए हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि लेह के पास रिमोट इलाके में मौजूद क्यारी गांव के पास हादसा हुआ है. काफिले को क्यारी गांव ही पहुंचना था, लेकिन गांव पहुंचने से 7 किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया. ट्रक के नियंत्रण खोने का कारण पता नहीं लग सका है. माना जा रहा है कि दुर्गम रास्ता होने के कारण किसी तकनीकी खराबी के चलते चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा होगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
लद्दाख में चीन सीमा के पास बड़ा हादसा, भारतीय सेना के 9 जवान शहीद