Jammu And Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन दिन के अंदर दूसरी बार सुरक्षा बलों के साथ हुई आतंकियों की मुठभेड़ के पीछे पाकिस्तानी सेना का हाथ सामने आया है. शनिवार सुबह कमकारी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बलों पर भारतीय सीमा में घुसपैठ करके घुसी पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने फायरिंग की. इस फायरिंग में भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान शहीद हो गया है, जबकि एक मेजर समेत चार अन्य जवान घायल हो गए है. जवाबी फायरिंग में एक आतंकी के भी मारे जाने की जानकारी दी है. दो घुसपैठिए आतंकी सीमा पार कर पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में घुस गए हैं. हालांकि उनके साथी आतंकियों के अब भी भारतीय इलाके में ही छिपे होने की संभावना है, जिनकी तलाश में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. आइए 5 पॉइंट्स में आपको अब तक का अपडेट बताते हैं.

1. त्रेहघाम सेक्टर में चौकी पर किया था ग्रेनेड अटैक

सेना के अफसरों के हवाले से PTI-Bhasha ने बताया है कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसलिए हर तरफ सर्च ऑपरेशन चल रहा था. इसी दौरान त्रेहगाम सेक्टर में कुमकडी चौकी पर आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया और फायरिंग शुरू कर दी. भारतीय सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया. दोनों तरफ से भारी फायरिंग हुई. इस दौरान एक आतंकी ढेर हो गया और भारतीय सेना के एक कैप्टन समेत 5 जवान घायल हो गए. कुछ आतंकी कमकारी के जंगलों में भाग गए हैं. सुरक्षा बलों ने चारों तरफ से घेरा बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. आतंकियों को तलाश करने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है. अब तक दो आतंकियों के वापस PoK में घुसने की सूचना मिली है. आतंकी की मौत की अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है.


यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir encounter: Kupwara में 15 घंटे बाद 1 आतंकी ढेर, Poonch Encounter में यूपी का जवान शहीद, पढ़ें अपडेट्स 


2. इलाज के दौरान एक जवान शहीद, एक अन्य घायल की हालत गंभीर

इस कुपवाड़ा एनकाउंटर में घायल कैप्टन समेत 5 जवानों को इलाज के लिए बेस अस्पताल भेजा गया, जहां एक जवान इलाज के दौरान शहीद हो गया है. घायल जवानों में से एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है.

3. सात से आठ पाकिस्तानी बैट कमांडोज की बताई गई है घुसपैठ

भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा में पाकिस्तान से घुसपैठ करके पाकिस्तानी बैट कमांडोज इलाके में घुसे हैं. इनकी संख्या 7 से 8 बताई जा रही है. BAT पाकिस्तानी सेना की स्पेशल फोर्ट के कमांडोज और उनके साथ ट्रेनिंग करने वाले अलग-अलग आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की खतरनाक टीम है. सूत्रों ने यह भी बताया है कि 24 जुलाई को भी BAT टीम के साथ ही सुरक्षा बलों का एनकाउंटर हुआ था, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हुआ था और एक आतंकी मारा गया था.

4. आतंकियों के साथ 24 जुलाई को भी हुई थी कुपवाड़ा में मुठभेड़

कुपवाड़ा में यह आतंकियों के साथ 3 दिन में दूसरा एनकाउंटर है. इससे पहले 24 जुलाई को रातभर मुठभेड़ चली थी, जिसमें एक आतंकी मारा गया था. लोलाब इलाके में त्रिमुखा टॉप के पास हुई इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक नॉन-कमीशंड अफसर दिलावर सिंह घायल हुआ था, जो 25 जुलाई को अस्पताल में इलाज के दौरान शहीद हो गया था.

5. जम्मू-कश्मीर में 27 दिन में 8 आतंकी हमले

जम्मू-कश्मीर में अचानक फिर से आतंकवाद का ग्राफ तेजी से ऊपर की तरफ दौड़ रहा है. 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार NDA सरकार के शपथ ग्रहण वाले दिन जम्मू के रियासी जिले में वैष्णो देवी धाम जा रहे श्रद्धालुओं की बस पर हमले से ये आतंकी हमले शुरू हुए थे और लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. अकेले जुलाई महीने में ही 27 दिन में अब तक 8 आतंकी हमले हुए हैं. इन आतंकी हमलों में जहां 12 आतंकी ढेर हुए हैं, वहीं 13 जवान भी शहीद हो चुके हैं. पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के आकाओं ने अब नई रणनीति के तहत कश्मीर घाटी के बजाय जम्मू रीजन में आतंकी हमलों पर फोकस किया है, जो पिछले दो दशक के दौरान अमूमन शांत रहा है. यहां स्थानीय आतंकियों के बजाय पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ कराई गई है, जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी सेना के ट्रेंड रिटायर्ड सिपाही हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kupwara Encouner Updates firing between indian army and terrorists in kupwara read Jammu and Kashmir News
Short Title
सुबह-सुबह Kupwara में एनकाउंटर, 3 जवान घायल, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Encounter (Symbolic Image)
Date updated
Date published
Home Title

पाक सेना ने किया Kupwara Terror Attack, 1 जवान शहीद, 4 घायल, 1 आतंकी भी ढेर

Word Count
752
Author Type
Author