डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में 8 में से दो चीतों को शनिवार शाम बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. यह चीते पिछले 50 दिन से छोटे बाड़े में क्वारंटाइन में थे. अन्य 6 चीतों को आगामी दिनों में बारी-बारी से छोड़ा जाएगा. चीता टास्क फोर्स के सदस्यों और वन्यजीव विशेषज्ञों ने शनिवार शाम 7 बजे दोनों चीतों को छोड़ा है. इन चीतों को बडे़ बाड़े में छोड़े जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर खुशी जताई है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'बढ़िया खबर! बताया गया कि अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद 2 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में और अनुकूलन के लिए बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है. जबकि अन्य चीतों को भी जल्द ही छोड़ा जाएगा. मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ हैं, सक्रिय हैं और अच्छी तरह से तालमेल बिठा रहे हैं.'

5 वर्ग किलोमीटर एरिया में फैला है बड़े बाड़ा
अधिकारियों ने बताया कि बड़ा बाड़ा 5 वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में 8 चीतों में पांच मादा और तीन नर को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा. चीतों को भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क लाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था. पांच नवंबर को इन चीतों को क्वारंटाइन में 50 दिन पूरे हो गए. 

ये भी पढ़ें- By-Election Live: मोकामा सीट से RJD की नीलम देवी और आदमपुर से BJP के भव्य बिश्नोई आगे

चीतों को एक महीने तक रखा जाता है क्वारंटाइन
शुरुआती योजना के तहत फ्रेडी, एल्टन, सवाना, सशा, ओबान, आशा, चिबिली और साईसा नामक इन चीतों को एक महीने तक क्वारंटाइन में रखा गया था. विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर जंगली जानवरों को स्थानांतरण से पहले और बाद में एक महीने के लिए क्वारंटाइन में रखा जाता है, ताकि वे दूसरे देश से अपने साथ लाए किसी संक्रमण को फैला न दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kuno National Park 2 out of 8 cheetahs were released in a large enclosure PM Narendra Modi expressed happiness
Short Title
Kuno National Park: 8 में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, PM ने जताई खुशी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा गया
Caption

कूनो नेशनल पार्क में 8 चीतों को छोड़ा गया

Date updated
Date published
Home Title

Kuno National Park: 8 में से 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया, PM मोदी ने जताई खुशी