डीएनए हिंदी: चुनाव के दौरान बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर सोशल मीडिया के जरिए खूब हमले बोले थे जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था. पंजाब पुलिस ने उन्हीं केस के आधार पर आज सुबह अचानक दिल्ली बीजेपी के बड़े नेता तजिंदर सिंह बग्गा को घर से उठा कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के पूर्व संस्थापक सदस्य और कवि डॉ. कुमार विश्वास (Dr. Kumar Vishwas) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के लिए एक बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है.
भगवंत मान को कुमार विश्वास ने दी सलाह
अपने ट्वीट में Dr. Kumar Vishwas ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को संबोधित किया है. विश्वास ने ट्वीट करके कहा, "प्रिय छोटे भाई भगवंत मान खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो। पगड़ी सम्भाल जट्टा."
प्रिय छोटे भाई @BhagwantMann
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 6, 2022
ख़ुद्दार पंजाब ने 300साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताक़त से कभी नहीं खेलने दिया।पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं।पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो
पगड़ी सम्भाल जट्टा🇮🇳🙏
आप के खिलाफ आक्रामक है बीजेपी
गौरतलब है कि Tajinder Pal Singh Bagga की गिरफ्तारी के बाद यह माना जा रहा है कि अब पंजाब पुलिस Dr. Kumar Vishwas के खिलाफ भी कोई ऐसा ही एक्शन ले सकती है. ऐसे में कयास है कि इस संभावित कार्रवाई को लेकर ही कुमार विश्वास शंका में हैं और इसी लिए उन्होंने इशारों में ही बीजेपी नेता की गिरफ्तारी पर पंजाब के सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ हमला बोला है.
Bank Alert: भयंकर वित्तीय संकट में आया यह सरकारी बैंक, आपका भी है इसमें अकाउंट तो हो जाएं सावधान!
आपको बता दें कि Tajinder Pal Singh Bagga की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हमलावर है. बीजेपी इस रवैए को बदले की कार्रवाई के तौर पर देख रही है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments