Bangladesh Hindu Attacks: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हिंसा और उनके मंदिरों व देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ से भारत में रोष भड़कता जा रहा है. इसके चलते गुरुवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में देर रात हिंदू संगठनों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. यह हिंसक झड़प उस समय हुई, जब कोलकाता पुलिस ने बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का घेराव करने के लिए प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हिंदू संगठनों को रोकने की कोशिश की. इस झड़प में एक पुलिसकर्मी का सिर फूट गया है, जबकि हिंदू सगठनों के भी कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इस झड़प का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें- Bangladesh Hindu Attacks: 'अल्पसंख्यकों की सुरक्षा बांग्लादेश सरकार की जिम्मेदारी' जानिए हिंदुओं पर हमले को लेकर संसद में क्या बोली मोदी सरकार

पहले ही की गई थी प्रोटेस्ट मार्च की घोषणा
हिंदू महासभा और बंगिया हिंदू जागरण मंच लगातार बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के साथ चल रही हिंसा और भेदभाव का विरोध कर रहे हैं. इन संगठनों ने गुरुवार शाम को कोलकाता में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन का घेराव करने का ऐलान किया था. कोलकाता पुलिस ने ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद देर शाम सैकड़ों लोगों ने हिंदू महासभा के नेतृत्व में पैदल मार्च शुरू कर दिया. इसी दौरान चौरंगी इलाके में डिप्टी हाई कमीशन के पास पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर भीड़ में उत्तेजना फैल गई. भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिसमें पुलिसकर्मियों के लाठियां फटकारने पर स्थिति और ज्यादा भड़क गई. इसी दौरान भीड़ की तरफ से किए गए पथराव में एक पत्थर पुलिसकर्मी के सिर में आकर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पूर्व बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना ने भी किया हिंदुओं से हिंसा का विरोध
उधर, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भारत में रह रहीं पूर्व बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी अपने देश में हिंदुओं से हिंसा का विरोध किया है. उनकी पार्टी अवामी लीग ने अपनी वेबसाइट पर हसीना का बयान पब्लिश किया है, जिसमें शेख हसीना ने बांग्लादेश में हिंदू समूह सम्मिलिता सनातनी जोत के नेता एवं इस्कॉन ट्रस्ट के सचिव रहे चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार से उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की है. शेख हसीना ने यूनुस सरकार पर अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kolkata police personnel injured in scuffle with Hindu Maha Sabha workers in Protest march towards Bangladesh deputy high commission against Bangladesh Hindu Attacks read kolkata news
Short Title
कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ प्रोटेस्ट में बवाल, हिंदू महासभा से भिड़ी पुलिस,
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kolkata में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन घेरने जा रहे हिंदू संगठनों से भिड़ंत के दौरान घायल हुआ पुलिसकर्मी. (फोटो- ANI)
Caption

Kolkata में बांग्लादेश डिप्टी हाई कमीशन घेरने जा रहे हिंदू संगठनों से भिड़ंत के दौरान घायल हुआ पुलिसकर्मी. (फोटो- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ प्रोटेस्ट में बवाल, हिंदू महासभा से भिड़ी पुलिस, एक पुलिसकर्मी का सिर फूटा

Word Count
484
Author Type
Author