डीएनए हिंदी: Odisha News- ओडिशा के गंजम जिले में पुलिस ने 25 साल के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी और 2 साल की बेटी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने दोनों के सोते समय कमरे में जहरीला King Cobra सांप छोड़ दिया था, जिसने उन्हें डंस लिया और उनकी मौत हो गई. करीब डेढ़ महीने पहले हुई इस घटना की जांच के दौरान सारा मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पत्नी और बेटी की हत्या करने के लिए सपेरे से सांप खरीदकर लाया था. इसके लिए उसने सपेरे को धार्मिक कार्यों में सांप का उपयोग करने की बात कहकर झांसा दिया था.
पत्नी के साथ रहता था रोजाना झगड़ा
गंजम जिले के कबीसूर्या नगर पुलिस स्टेशन एरिया के अधेईगांव निवासी के. गणेश पात्रा की पत्नी के. बसंती पात्रा (23 साल) और 2 साल की बेटी देबस्मिता की करीब डेढ़ महीने पहले मौत हो गई थी. दोनों की मौत का कारण सांप का काटना था. बसंती के पिता ने अपनी बेटीऔर नाती की मौत को संदिग्ध बताते हुए पुलिस में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें गणेश पर शक जताया गया था. बसंती के पिता ने कहा था कि साल 2020 में शादी के बाद से ही गणेश और बसंती के बीच घरेलू झगड़े होते रहते थे. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी.
सांप के काटने से मौत की बात पर अड़ा रहा था गणेश
पुलिस ने गणेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सांप के काटने से मौत होने की बात कही. पुलिस के कई बार पूछताछ करने पर भी वह अपनी बात पर अड़ा रहा था. गंजम जिले के पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा के मुताबिक, पुलिस टीम को भी गणेश के हावभाव से शक हुआ, इस कारण जांच बंद नहीं की गई और सबूत जुटाए गए. इसके बाद गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
सख्ती से पूछताछ की तो बता दी हत्या की पूरी कहानी
पुलिस अधीक्षक मीणा के मुताबिक, पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद गणेश से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने हत्या की पूरी कहानी बता दी. गणेश ने पुलिस को बताया कि वह 6 अक्टूबर को एक सपेरे से प्लास्टिक जार में किंग कोबरा खरीदकर लाया था. सपेरे को उसने घर में पूजा होने और उसमें सांप की जरूरत होने की बात कही थी. रात में उसने अपनी पत्नी और बेटी के सोने पर कमरे में सांप छोड़ दिया और खुद दूसरे कमरे में सोने के लिए चला गया. अगले दिन सुबह सांप के डंसने के चलते दोनों मृत हालत में मिले. उन्होंने कहा कि पुलिस अब अस्वाभाविक मौत के मुकदमे को हत्या में तरमीम कर रही है. गणेश को कोर्ट से रिमांड पर लेकर आगे पूछताछ की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
King Cobra खरीदा, फिर सोती हुई पत्नी और 2 साल की बेटी को डंसवाकर दी मौत, पढ़ें हत्या की खौफनाक कहानी