डीएनए हिंदी: केरल (Kerala) के वायनाड (Wayanad) जिले में दो नाबालिग लड़कियों ने अपनी मां के साथ मारपीट करने की कोशिश करने वाले एक 70 वर्षीय बुजुर्ग शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा है कि दोनों ने अपने गुनाह कबूल करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया.
यह घटना वायनाड के अंबालावायल इलाके की है. इसी इलाके में एक कुएं से मुहम्मद कोया (Muhammad Koya) नाम के एक आदमी का शव बरामद किया गया. मोहम्मद कोया नाम का यह शख्स दोनों लड़कियों के बुआ (Paternal Aunt) का पति था.
शख्स को मां पर हमला करते देख लड़कियों ने हमला किया जिसके बाद हमला रोकने की कोशिश में मुहम्मद कोया की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लड़कियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. सरेंडर के बाद शव को कुएं से बरामद किया गया. दोनों परिवार एक ही घर के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे थे.
लगातार लड़कियों को परेशान करता था बुजुर्ग
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने अंबालावायल पंचायत अध्यक्ष के हवाले से लिखा है कि पड़ोसियों का कहना है कि दोनों लड़कियां मुहम्मद की वजह से परेशानियों का लगातार सामना कर रही थीं. परेशान होकर ही लड़कियों ने ऐसा जुर्म किया हो.
यह भी पढ़ें-
Viral Video: बारिश में घूम रहा था सिक्योरिटी गार्ड, सिर पर गिरी बिजली से हुआ धमाका
Omicron Crises: चेन्नई पुलिस ने New Year की पार्टियों, सार्वजनिक समारोहों पर लगाई रोक
- Log in to post comments