डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.  हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुओं को उन पर और उनकी गरिमा पर हमला करने वालों को जवाब देने का अधिकार है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिंदु समुदाय के लोगों को अपने घरों में चाकुओं को धारदार रखने को सलाह दी. क्योंकि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है.

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘लव जिहाद उनकी जिहाद की परंपरा है. अगर कुछ नहीं है, तो वे ‘लव जिहाद’ करते हैं. वे प्रेम भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं. हम (हिंदू) भी प्रेम करते हैं, हम भगवान से प्रेम करते हैं, संन्यासी अपने प्रभु से प्रेम करता है.’ उन्होंने रविवार को यहां ‘हिंदू जागरण वेदिका’ के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक समारोह में कहा, ‘संन्यासी कहते हैं कि ईश्वर द्वारा बनाई गई इस दुनिया में सभी अत्याचारियों और पापियों का अंत करो, अन्यथा प्रेम की सच्ची परिभाषा यहां नहीं बचेगी. 

यह भी पढ़ें- 'Tunisha Sharma ने की थी सुसाइड फिर सेट पर डरे हुए क्यों हैं लोग', क्या अभी सुलझी नहीं एक्ट्रेस की मौत की गुत्थी

'हथियार नहीं तो घरों में रखें धारदार चाकू'
उन्होंने शिवमोगा के हर्ष समेत हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए लोगों से कहा कि वे आत्मरक्षा के लिए अपने घरों में धारदार चाकू रखें. बीजेपी सांसद ने कहा, 'अपने घरों में हथियार रखें. अगर और कुछ नहीं है, तो कम से कम उन चाकुओं की ही धार तेज रखें, जिनका इस्तेमाल सब्जियां काटने के लिए किया जाता है. मैं नहीं जानती कि कौन सी स्थिति कब पैदा होगी. हर किसी को आत्मरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में घुसकर हम पर हमला करता है, तो उचित जवाब देना हमारा अधिकार है.’ 

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन गेम ने ली 10 साल के बच्चे की जान, मां ने मोबाइल छीना तो उठाया खौफनाक कदम

उन्होंने माता-पिता को अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी और कहा, ‘ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धाश्रमों के द्वार ही खोलेंगे.’ ठाकुर ने कहा, ‘ऐसा करके (मिशनरी संस्थानों में बच्चों को पढ़ाकर) बच्चे आपके एवं आपकी संस्कृति के नहीं रहेंगे. वे वृद्धाश्रमों की संस्कृति में पले-बढ़ेंगे और स्वार्थी बन जाएंगे. अपने घर में पूजा कीजिए, अपने धर्म और शास्त्रों के बारे में पढ़िए और अपने बच्चों को इनके बारे में बताइए, ताकि बच्चे हमारी संस्कृति एवं मूल्यों को जान सकें.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Keep weapons in your homes At least keep your knives sharp BJP MP Pragya Singh Thakur statement
Short Title
BJP नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hijab row no need to wear hijab anywhere says bjp mp sadhvi pragya 
Caption

Pragya Thakur

Date updated
Date published
Home Title

'घरों में रखें हथियार, कुछ नहीं तो चाकुओं की धार रखें तेज', BJP नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर का विवादित बयान