डीएनए हिंदी: केदारनाथ मंदिर के बाहर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर खूब रील्स और वीडियो बनाते नजर आते हैं. बीते दिनों में दो रील जमकर सोशल मीडिया वायरल हुईं. एक में मंदिर परिसर में यूट्यूबर द्वारा अपने ब्वायफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया जा रहा था, जबकि दूसरे रील (Real) में लड़का एक लड़की की मांग भरते हुए नजर आ रहा था. इन सारी घटनाओं के बीच अब बड़े एक्शन की तैयारी है. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस मामले में पुलिस को पत्र लिखा है और ऐसे लोगों पर निगरानी रखने का अनुरोध किया है.
दरअसल, केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को इस मामले में एक पत्र लिखा है. इसमें पुलिस से मंदिर परिसर के चारों ओर कड़ी निगरानी रखने और सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने की मांग की है. इसके अलावा समिति ने पत्र में यूट्यूबर, वीडियो और इंस्टाग्राम रीलस् बनाने वालों पर सख्त एक्शन लेने की मांग रखी है. ये पत्र तीन जुलाई को केदारनाथ धाम पुलिस के चौकी प्रभारी को लिखा गया है. बता दें कि यह पत्र मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने लिखा था.
Uttarakhand | Shri Badarinath Kedarnath Temple Committee (BKTC) writes to Shri Kedarnath Dham Police, asking them to keep strictly monitor the area around the Temple and take action against those making YouTube shorts/videos/Instagram reels to ensure any such incident is not… pic.twitter.com/x7plfnn5bm
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2023
यह भी पढ़ें- किंग कोबरा को लगी प्यास, बोतल से गटकने लगा पानी, यकीन न हो तो देखें VIDEO
वीडियो बनाने वालों पर करो कार्रवाई
स्थानीय पुलिस को लिखे लेटर में मंदिर समिति ने मांग की है कि श्री केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में कुछ यूट्यूबर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर धार्मिक भावनाओं के खिलाफ जाकर यूट्यूब और रील्स बना रहे हैं. इनके इस कृत्य से श्रद्धालुओं और देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है.
मंदिर समिति ने मांग की है कि श्री केदारनाथ धाम में ब्लॉगर, यू-ट्यूबर, रील्स बनाने वालों पर उचित निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें और जो भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जाए, उसके खिलाफ प्रशासन द्वारा नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाए.
यह भी पढ़ें- पायलट के इंतजार में अंताक्षरी खेलने लगे पैसेंजर्स, जानें क्यों लेट हो गई दिल्ली-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट
वायरल वीडियो से मचा था हंगामा
बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक यूट्यूबर अपने बॉयफ्रेंड को केदारनाथ मंदिर के सामने प्रोपेज करती है. वीडियो वायरल होने के बाद से ही मंदिर समिति गुस्से में हैं, जिसके बाद रील्स और वीडियो बनाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केदारनाथ में रील्स बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी, मंदिर कमेटी ने प्रशासन को लिखी चिट्ठी