डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के वडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट को आतंकियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने 'बीजेपी हाय-हाय' और 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए. उनके परिवार ने मामले में जांच की मांग की है. राहुल भट की पत्नी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडिंत सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को कश्मीरी पंडितों की फिक्र नहीं है और उन्हें ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है.
राहुल भट्ट की पत्नी मीनाक्षी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार सुरक्षा के बारे में नहीं सो रही है. मीनाक्षी ने सेना से अपील की है कि वह हत्यारों को दो दिन में मार गिराए. मीनाक्षी ने आगे कहा, 'कश्मीरी पंडित सुरक्षित नहीं हैं. आतंकियों को दहशत फैलानी है इसलिए वे कश्मीरी पंडितों को टारगेट कर रहे हैं. सरकार को भी हमारी फिक्र नहीं है. हमें ही बलि का बकरा बनाया जा रहा है.'
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 24 घंटे में दो लोगों की हत्या, Rahul Bhatt के बाद अब कॉन्स्टेबल के घर में घुसकर मारी गोली
सेना ने किया है दो दिन में आतंकियों को मारने का वादा
हमले में अपने पति को गंवाने वाली मीनाक्षी ने कहा, 'आर्मी ने कहा है कि आतंकियों को दो दिन में मारेंगे. लेकिन मेरा सवाल है कि पहले ही इन आतंकियों को क्यों नहीं मारते? सिक्योरिटी क्यों नहीं रखते? अब मेरे पति को मार दिया गया, तब आतंकियों को मारेंगे.' मीनाक्षी ने यह भी कहा कि चडूरी तहसील में उस समय कोई सुरक्षा ही नहीं थी, जब आतंकियों ने राहुल भट्ट को गोली मार दी.
यह भी पढ़ें- Kashmiri Pandit Murder: पिता ने लगाए गंभीर आरोप, दो आतंकियों ने दफ्तर में की हत्या
इस तरह से सार्वजनिक जगह पर तहसील ऑफिस के अंदर नाम पूछकर गोली मार दिए जाने की वजह से स्थानीय लोग आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों की मांग है कि कश्मीरी पंडितों को फुलप्रूफ सुरक्षा दी जाए. इससे पहले, चडूरा शहर में तहसील दफ्तर के अंदर राहुल भट्ट को आतंकियों ने गोली मार दी थी. राहुल भट्ट को प्रवासियों के लिए विशेष पैकेज के तहत साल 2010-11 में सरकारी नौकरी मिली थी.
यह भी पढ़ें- Gyanvapi History: पांच सौ सालों के दौरान हुए कई हमले, जानिए किस तरह आगे बढ़ा ज्ञानवापी केस
पिता ने लगाए साजिश के आरोप
राहुल भट्ट के पिता ने साजिश का आरोप लगाया है. राहुल के पिता ने सवाल पूछा है कि वहां उस समय 100 से ज्यादा लोग थे लेकिन सिर्फ राहुल को ही गोली क्यों मार दी गई? उन्होंने इस घटना की जांच कराए जाने की मांग की है.
- Log in to post comments
Rahul Bhatt के अंतिम संस्कार में लगे 'बीजेपी हाय-हाय' के नारे, पत्नी बोलीं- कश्मीरी पंडित हैं बलि का बकरा