डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने एक महिला और उसके नाबालिग भतीजे को गोली मार दी. इस घटना में टीवी कलाकार अमरीन भट्ट की मौत गई जबकि उनका भतीजा घायल है.
एक अधिकारी ने बताया, "रात करीब आठ बजे आतंकवादियों ने जिले के चदूरा इलाके के हुशरू स्थित आवास के पास अमरीन नामक महिला पर गोलीबारी की."
उन्होंने बताया कि घटना में अमरीन गंभीर रूप से घायल हो गईं, इसके बाद उन्हें चदूरा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल अमरीन का नाबालिग भतीजा फरहान जुबैर घायल हो गया है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों की धर-पकड़ के लिए तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- Kashmir: बारामूला में सेना की बड़ी कार्रवाई , तीन PAK आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kashmir: आतंकवादियों ने TV artist Amreen Bhat को गोली मारी, भतीजा भी घायल