Karnataka Road Accident: कर्नाटक में सरकारी बस के अंदर बैठे यात्री को अचानक उल्टी (मितली) आने के चलते एक भीषण हादसा हो गया है. यात्री के बस से बाहर सिर निकालकर उल्टी करने के चलते ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे आ रही कार उससे बचने के चक्कर में सामने से आ रही दूसरी कार के साथ टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कार में बैठे 6 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 4 पुरुष, एक मां और उसका 12 साल का बेटा शामिल है.
बच्चे का इलाज कराकर वापस लौट रहा था परिवार
यह भीषण हादसा कर्नाटक के तुमकुरु मधुगिरी तालुका में केरेगलपाल्या के पास हुआ है. हादसे का शिकार हुआ एक परिवार रामेश्वरम के थंगाचिमदम का रहने वाला था, जो अस्पताल से अपने बच्चे का इलाज कराकर वापस लौट रहा था. पुलिस अधीक्षक अशोक केवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में दो लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Karnataka | 6 people including four men, a woman and her 12-year-old son died in a head-on collision between cars near Keregalapalya in Madhugiri taluk. Two injured have been admitted to a local hospital, both are in critical condition: Ashok KV, SP Tumakuru
— ANI (@ANI) September 9, 2024
बस ड्राइवर की लापरवाही है हादसे का कारण
इस भीषण हादसे की शिकार हुई एक कार में राजेश, उनकी पत्नी पांडी सेल्वी, उनकी दो बेटियां दगे दर्शिना व रानी प्रणविका, 12 दिन का नवजात बच्चा और दो रिश्तेदार सवार थे. अस्पताल से घर लौटते समय राजेश की कार के आगे चल रही सरकारी बस के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने एक यात्री के विंडो से बाहर सिर निकालकर उल्टी करने के कारण अचानक हाईवे के बीच में ब्रेक लगाए थे. बस में अचानक ब्रेक लगने से उसके पीछे तेज गति से चल रहे राजेश ने कार को बचाने की कोशिश की. इस कोशिश में उनकी कार सामने से आ रही दूसरी कार से भिड़ गई, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बस में बैठे यात्री ने की उल्टी, दो कारों में हो गई भीषण टक्कर, मां-बेटे समत 6 लोगों की मौत