डीएनए हिंदी: कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब पहनकर आई हुई लड़की का एक वीडियो इन दिनों काफ़ी वायरल हो रहा है. जैसा कि वीडियो में दिखता है हिजाब और काला अबाया पहनी हुई लड़की स्कूटी से आती है. कॉलेज में केसरिया स्कार्फ़ पहने कुछ लड़के जय श्री राम का नारा लगा रहे  हैं. लड़की को देखकर उनकी आवाज़ तेज़ हो जाती है. वे उसकी ओर आगे बढ़ते हैं. वह शोर सुनकर जवाब में अल्लाह हू अकबर कहती है और उसके आस-पास सारे लड़के इकट्ठा हो जाते हैं. इस बाबत कर्नाटक(Karnataka) के प्राइमरी एन्ड सेकेंडरी एजुकेशन मिनिस्टर बीसी नागेश का बयान आया है. मंत्री का कहना है, "वे लोग लड़की को घेरना नहीं चाहते थे पर जब वह चिल्लाई तब उसके आस-पास एक भी व्यक्ति नहीं था. फिर क्यों वह कैंपस में 'अल्लाह हू अकबर' चिल्लाई? कैंपस में अल्लाह हू अकबर या जय श्री राम का नारा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।"

लॉ एन्ड ऑर्डर की बात पर नागेश कहते हैं कि किसी को भी नियम और कानून को अपने हाथ में लेने नहीं दिया जा सकता है. सरकार किसी भी शरारती तत्व को नहीं बख्शेगी.

वायरल हुआ था वह वीडियो

कर्नाटक के एक कॉलेज का यह वीडियो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसमें एक युवा लड़की अपनी स्कूटी पार्क करती हुई नज़र आती है. अपनी ओर आगे बढ़ते केसरिया स्कार्फ़ और जय श्री राम का उद्घोष करते लड़कों को देखकर एक हाथ हवा में उठाकर अल्लाह हू अकबर कहती है. लड़के उसे घेर लेते हैं.  वह कहती जाती है और आगे बढ़ती जाती है.  थोड़ी देर में ही कॉलेज का प्रशासन आ जाता है और उसे साथ लेकर चला जाता है. मुस्कान(Muskan Khan) नाम की यह लड़की एक चैनल से बात करते हुए कहती है कि सिर्फ़ हिजाब पहनने की वजह से वे मुझे कॉलेज में नहीं आने दे रहे थे. वे जय श्री राम कह रहे थे इसलिए मैंने अल्लाह हू अकबर कहा.  कॉलेज के प्रिंसिपल और लेक्चरर ने मेरी मदद की और मेरी सुरक्षा की. मुस्कान आगे कहती हैं कि जो लोग उसे घेर रहे थे उनमें से अधिकतर बाहरी थे. केवल 10% लोग कॉलेज के थे.

Karnataka Hijab Row: हिजाब पहनी हुई छात्रों की क्लास रूम में एंट्री नहीं, कहीं हुई झड़प

हिजाब विवाद और इसकी शुरुआत

कर्नाटक का यह हिजाब विवाद पिछले महीने शुरू हुआ था जब उडुपी के एक कॉलेज की छः छात्राओं ने आरोप लगाया था कि हिजाब की वजह से उन्हें क्लास नहीं करने दिया गया. बाद में कर्नाटक सरकार ने उन वस्त्रों पर प्रतिबन्ध लगा दिया जिससे धार्मिक सद्भाव बिगड़ सकता है. यह मामला तब से घोर राजनीतिक और देश-व्यापी हो गया है.

हिजाब विवाद पर प्रियंका गांधी का ट्वीट

हिजाब मामले में दखल देते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में सुश्री गांधी लिखती हैं, "चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या हिजाब, यह हर औरत का अधिकार है कि वह जो चाहे पहने. यह अधिकार संविधान ने दिया है. औरतों को परेशान करना बंद कीजिये."

लड़कियों के कपड़े मर्दों को उकसाते हैं इसलिए बलात्कार के मामले बढ़ते हैं : बीजेपी विधायक

प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी(BJP) के एक विधायक एम् पी रेणुकाचार्य ने  कहा कि देश में बलात्कार इसलिए बढ़ रहे हैं कि लड़कियां जो कपड़े पहनती हैं वे मर्दों को उकसाते हैं. वे यह कहना चाहते थे कि छात्राओं को यूनिफॉर्म या शरीर पूरी तरह ढकने वाले कपड़े ही पहनना चाहिए.  बाद में जब उक्त विधायक को यह अहसास हुआ कि इससे विवाद छिड़ सकता है, उन्होंने लड़कियों से माफ़ी मांगने की बात की.

विधायक रेणुकाचार्य ने प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) के विषय में बोलते हुए कहा कि, प्रियंका गांधी औरत हैं. कांग्रेस की नेता हैं. हम औरतों के मौलिक अधिकार पर सवाल नहीं उठा रहे हैं. केरल और बॉम्बे हाईकोर्ट ने स्कूल और कॉलेज में यूनिफॉर्म आवश्यक कर रखा है. छात्राओं के लिए बिकिनी शब्द का इस्तेमाल असम्मानजनक है.

दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कॉलेज में पढ़ते हुए विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म या ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो पूरी तरह उनका शरीर ढके. बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं कि लड़कियों द्वारा पहने गए कुछ कपड़े मर्दों को उकसाते हैं. यह ठीक नहीं है क्योंकि हमारे देश में औरतों की इज़्ज़त होती है. हम उन्हें माँ मानते हैं.

प्रियंका गांधी को देश की संस्कृति की समझ नहीं है : विधायक 

कर्नाटक(Karnataka) के विधायक ने अपना बयान देने के साथ प्रियंका गांधी से अपना बयान वापस लेने और लड़कियों से माफ़ी मांगने की मांग भी की.  उन्होंने प्रियंका गांधी पर बोलते हुए कहा कि "प्रियंका गांधी इस देश की संस्कृति से अंजान हैं. उनकी मां इटालियन हैं और उनकी शादी... जाने दीजिये, यह उनका निजी मसला है. ऐसा कहने पर बहुत बातें होंगी जो ठीक नहीं होगा."

हालांकि उन्होंने बाद में सफ़ाई भी दी कि बीजेपी यूनिफॉर्म कोड मुद्दे को राजनैतिक रंग नहीं दे रही है.

 

Hijab Row : मुस्लिम महिलाओं को हाशिये पर न भेजेंं - मलाला युसूफजई

Url Title
karnataka minister and MLA feel women excite men for harassment
Short Title
"लड़की ने उकसाया क्यों"
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
KARNATAKA HIJAB PROTEST
Date updated
Date published