डीएनए हिंदी: कर्नाटक हिजाब मामले (Karnataka Hijab Row) में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुंधाशु धूलिया की बेंच के सामने कुल 24 याचिकाएं सुनवाई के लिए लगाई हैं. याचिकाओं में कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka HIgh Court) के उस फैसले को चुनौती दी गई है जिसमें स्कूल-कॉलेजों में यूनिफॉर्म के पूरी तरह पालने करने के राज्य सरकार के फैसले को सही ठहराया था.

इन याचिकाओं को दायर करने के 5 महीने बाद जस्टिस यूयू ललित ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था. उन्होंने इस मामले को जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुंधाशु धूलिया की बेंच को सौंप दिया था. जिन पर मार्च से प्रारंभिक सुनवाई तक नहीं हो पाई है. आज पहली बार इस याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत, जानें पीएम मोदी ने यूं दी जीत की शाबासी

High Court का क्या था फैसला
कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को अपने फैसले में कहा था कि इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है. यह अनिवार्य नहीं है इसलिए इसे स्वीकारा नहीं जा सकता है. कोर्ट ने कहा था कि स्कूल में यूनिफॉर्म पहनने के लिए बाध्य करना ठीक है, इसका छात्र विरोध नहीं कर सकते हैं. स्कूलों ने हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके बाद छात्राएं विरोध कर रही थीं. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा 5 फरवरी 2022 को स्कूल और कॉलेजों में हेडस्कार्फ पहनकर आने पर लगाए गए प्रतिबंध को बरकरार रखा था, जिसके बाद कर्नाटक समेत कई राज्यों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.  

ये भी पढ़ें- हद हो गई! Metro के अंदर नहाता दिखा शख्स, लोगों ने रोका तो करने लगा मारपीट  

गौरतलब है कि पिछले साल कर्नाटक के एक स्कूल ने लड़कियों के हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था. स्कूल के इस फैसले के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ था. वहीं, 5 फरवरी में बोम्मई सरकार ने  भी Uniform Dress Code को वैध बताया था. जिसके बाद राज्य के सभी स्कूलों में हिजाब पर रोक लगा दी गई थी. इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार की तरफ से Uniform Dress Code जारी करने वाला फैसला सही है, उसे रद्द नहीं किया जा सकता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Karnataka Hijab Row will be heard Supreme Court today decision of High Court has been challenged
Short Title
हिजाब विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, HC के फैसले को दी गई चुनौती
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
hijab row now in jammu kashmir school order over hijab students teachers advice
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Hijab Row: हिजाब विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, हाईकोर्ट के फैसले को दी गई चुनौती