डीएनए हिंदी: कर्नाटक में एजुकेशनल इंस्टीट्यू में हिजाब बैन करने पर सियासी बहस छिड़ी है. कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को कहा कि हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर भारत की बेटियों के भविष्य को छीना जा रहा है. राहुल गांधी ने शिक्षा के देवी सरस्वती का जिक्र करते हुए कहा कि वह कभी भेदभाव नहीं करती हैं.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर हम भारत की बेटियों के भविष्य को छीन रहे हैं. मां सरस्वती सभी को ज्ञान दें. वह भेदभाव नहीं करतीं.'

क्यों शुरू हुआ है हिजाब पर विवाद?

राहुल गांधी की यह टिप्पणी ऐसे वक्त में आई है जब कर्नाटक के एक कॉलेज में 25 मुस्लिम छात्राओं को प्रवेश से रोक दिया गया था. प्रशासन ने ऐसा निर्णय इसलिए लिया था क्योंकि उन्होंने हिजाब पहना था. इससे पहले उडुपी जिले के एक सरकारी कॉलेज ने छात्रों को हिजाब पहनने की वजह से क्लास में जाने पर रोक लगा दी थी.

Karnataka: हिजाब का जवाब केसरिया शॉल से, मुस्लिम छात्राओं के विरोध में 100 लड़कों ने ओढ़ा शॉल

 

उडुपी के अलावा कुंडापुर कॉलेज की हिजाब पहन कर आई मुस्लिम छात्राओं को प्रिंसिपल ने गेट पर ही रोक दिया था. हिजाब पर जारी विवाद के बीच कर्नाटक सरकार कहा है कि अगले सप्ताह जब तक हाई कोर्ट का निर्णय न आ जाए, तब तक राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन शैक्षणिक संस्थान करें.

क्या है सरकार का रिएक्शन?

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने गुरुवार को कहा था कि शिक्षण संस्थानों को दो समुदायों का युद्धक्षेत्र नहीं बनना चाहिए. यह एक पवित्र जगह है और हर छात्र समान है. कोर्ट इस पर अंतिम फैसला सुनाएगा. कोर्ट का जो भी फैसला होगा, अगले एजुकेशनल ईयर से इसका पालन किया जाएगा. 

और पढ़ें-
Taliban का फरमान-अब हिजाब पहनकर ही नहाएंगी महिलाएं
AR Rahman की बेटी खतीजा ने की सगाई, हिजाब पहनने पर हो चुकी हैं ट्रोल

 

Url Title
Karnataka hijab Controversy Congress Rahul Gandhi tweet Robbing future of daughters
Short Title
हिजाब कंट्रोवर्सी पर बोले Rahul Gandhi- देश की बेटियों का छीना जा रहा भविष्य
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress Leader Rahul Gandhi (File Photo)
Caption

कांग्रेस नेता राहुल गांधी. (फाइल फोटो क्रेडिट- Facebook/rahulgandhi)

Date updated
Date published
Home Title

हिजाब कंट्रोवर्सी पर बोले Rahul Gandhi- देश की बेटियां का छिना जा रहा भविष्य