डीएनए हिंदी: कर्नाटक में हिजाब (Hijab) विवाद पर फैसला सुनाने वाले तीनों जजों को बासवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) सरकार ने 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है. तीनों जजों को कथित तौर पर मारने की धमकी दी गई थी. कर्नाटक सरकार ने जजों को सुरक्षा मुहैया कराने का वादा किया था. शुक्रवार को ही तीनों जजों को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने अधिकारियों को विधानसौधा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत की जांच करने का भी निर्देश दिया है. दरअसल कुछ लोगों ने तीन न्यायाधीशों को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
बासवराज बोम्मई ने कहा, 'हमने हिजाब पर फैसला देने वाले तीनों जजों को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया है. मैंने डीजी और आईजी को विधानसौधा थाने में दर्ज शिकायत की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है, जिसमें कुछ लोगों ने जजों को जान से मारने की धमकी दी.'
VIDEO केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि हिजाब विवाद की आड़ में ज़हर फैलाया जा रहा है
क्यों सरकार ने दी सुरक्षा?
जजों को धमकी देने के सिलसिले में 2 लोगों को शनिवार गिरफ्तार किया गया था. कर्नाटक और तमिलनाडु में आरोपियों के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई थीं. सरकार पर लगातार जजों को सुरक्षा मुहैया कराने का दबाव बन रहा था.
क्या था तीनों जजों का फैसला?
कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर क्लास अटेंड करने पर रोक लगाई गई थी. यह मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस खाजी एम जेबुन्निसा की स्पेशल बेंच ने हिजाब विवाद पर दाखिल याचिकाओं को खारिज किया था. कोर्ट ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है. (ANI इनपुट के साथ)
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Hijab Row: ऐतिहासिक है कर्नाटक HC का फैसला, समझिए कोर्ट ने क्या कहीं अहम बातें
Hijab: चुनावी लहर के जाते ही शांत हो गया हिजाब का मुद्दा ,आखिर क्यों?
- Log in to post comments

Police personnel patrolling in front of Karnataka HC (फोटो-ANI)
Hijab Controversy: फैसला सुनाने वाले 3 जजों को मिली 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा