डीएनए हिंदी: तीनों सेनाओं के प्रमुख CDS Bipin Rawat की MI 17 V5 हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई दर्दनाक मृत्यु पर कुछ खास वर्ग के असामाजिक लोगों ने ख़ुशी ज़ाहिर की थी. इन लोगों ने सोशल मीडिया पर हंसी के रिएक्शन तक दिए थे. इसके चलते सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बीच कर्नाटक सरकार ने इन लोगों पर कार्रवाई करने की घोषणा की है. इसको लेकर गृहमंत्री आरागा ज्ञानेंद्र ने बयान भी दिया है.
कर्नाटक सरकार का आदेश
CDS Bipin Rawat, कर्नाटक के गृहमंत्री ने कहा है कि जिन लोगों ने जश्न मनाया है, उन्हें दंडित किया जाएगा. गृहमंत्री कार्यालय की तरफ से आए बयान के मुताबिक, “मंत्री ने निर्देश दिया है कि जनरल रावत की असामयिक मृत्यु का जश्न मनाने वालों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू करने में कोई देरी नहीं होनी चाहिए.”
और पढ़ें- CDS Bipin Rawat के क्रैश हेलिकॉप्टर के Black Box से पता चलेगी हादसे की वजह, जानिए कैसे करता है काम
शुरू की जाए जांच
CDS Bipin Rawat की मौत के बाद जश्न मनाने वाले इन लोगों को ढूंढने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक, “अपराधियों के घरों के पते का पता लगाएं जो इंटरनेट मीडिया पर भारत के गौरवशाली बेटे की मौत का जश्न मनाते हुए इस तरह की टिप्पणी पोस्ट कर रहे हैं. ये लोग देशद्रोही हैं और उनके विकृत दिमागों के अनुरूप उन्हें दंडित किया जाए.”
और पढ़ें- CDS General Bipin Rawat का अंतिम संस्कार, कांपते हाथों से बेटियों ने दी विदाई
नाराज फिल्म मेकर बदलेंगे धर्म
एक तरफ जहां कर्नाटक सरकार कार्रवाई कर रही है तो दूसरी जश्न मनाने वाले इन लोगों से फिल्म मेकर अली अकबर काफी नाराज हैं. उन्होंने ये तक कहा है कि वो अब इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने नए नाम की घोषणा की है.
- Log in to post comments