डीएनए हिंदी. बड़े बुजुर्गों ने कहा है कि कभी भी किसी व्यक्ति का आंकलन उसके चेहरे, रंग-रूप या कपड़ों से नहीं करना चाहिए. ऐसा ही एक मामला सामने आया है कर्नाटक के तुमकुरु जिले से. जहां पिकअप ट्रक खरीदने शोरूम पहुंचे किसान को सेल्समैन ने उसके कपड़े और वेशभूषा देखकर अपमानित किया.
सेल्समैन की बात से बात से नाराज होकर किसान ने उसे चुनौती दी और कुछ ही समय बाद कैश के साथ लौटा. हालांकि, किसान का दावा है कि तत्काल वाहन डिलीवर करने का वादा पूरा नहीं किया गया है. इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर्स शोरूम पर भेदभाव करने का आरोप लगा रहे हैं.
बताया जाता है कि घटना शुक्रवार की है. चिक्कासांद्रा होब्ली के रमणपाल्या निवासी किसान केमपेगौडा अपने सात अन्य साथियों के साथ बोलेरो पिक-अप ट्रक खरीदने शोरूम गया था.
किसान ने दावा किया, "मेरे कपड़ों और मेरे हाव-भाव को देखकर उन्हें लगा कि खरीदने क की मेरी औकात नहीं है... उनके एक फिल्ड अधिकारी (सेल्समैन) ने कहा कि तुम्हारे पास शायद 10 रुपये भी नहीं है, तुम क्या वाहन खरीदोगे? उसने यह भी कहा कि वाहन खरीदने आने वाले लोग वैसे नहीं आते हैं, जैसे हम लोग गए थे."
पढ़ें- बंदर को लगी प्यास तो ऐसे गटक गया Beer, देखें Video
किसान ने बताया, "अपमानित महसूस करने के बाद, मेरे एक चाचा ने सेल्समैन को चुनौती दी कि वे 10 लाख रुपये देने को तैयार है और क्या वह तत्काल वाहन की डिलीवरी कर सकता है. इसपर उसने (सेल्समैन) जवाब दिया कि अगर आधे घंटे में कैश ले आएं तो वह तत्काल वाहन डिलीवर कर देगा."
पढ़ें- Dance Video: सोशल मीडिया पर छाई मां-बेटे की जोड़ी, 'डांस मेरी रानी' पर जबरदस्त मूव्स से मचाया तहलका
केमपेगौड़ा ने कहा कि जब उन्होंने आधे घंटे के भीतर 10 लाख रुपये लाकर सेल्समैन के आगे रख दिया, लेकिन वे ‘‘तत्काल पलट गए’’ और कहा कि विभिन्न कारणों से वे फिलहाल वाहन की डिलीवरी नहीं कर सकते हैं. इस बात से नाराज किसान और उसके साथियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया और लिखित माफी मांगने या तत्काल वाहन डिलीवर करने की मांग की. (इनपुट- भाषा)
- Log in to post comments