डीएनए हिंदी: कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election 2023) के बीच आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद देशभर में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने वाले हैं. इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान नाम दिया है. इन सभी संगठनों ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है क्योंकि कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों को लेकर जारी अपने घोषणापत्र में ऐलान किया था कि वह अगर चुनाव जीती तो पीएफआई (PFI ) और बजरंग दल (Bajrang Dal) जैसे संगठनों को बैन कर देगी. इसे बजरंग दल और बीजेपी ने बजरंग बली के अपमान बताया है. 

कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर VHP के महासचिव मिलिंद परांदे ने कहा, "कांग्रेस ने कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कांग्रेस और कुछ अन्य हिंदू-विरोधी नेताओं ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. यह बहुत ही अपमानजनक है. इसीलिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है, ताकि बजरंग बली कांग्रेस और अन्य संगठनों को सद्बुद्धि दें."

KCR पर हमला, इंदिरा गांधी से तुलना, क्या दक्षिण भारत से कांग्रेस को जिंदा कर पाएंगी प्रियंका गांधी?

बजरंग दल और वीएचपी आज देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ करने वाली है. इसका मकसद है कि कांग्रेस और उसके नेताओं को सदबुद्धि आए. बजरंग दल को बैन करने के कांग्रेस के घोषणापत्र पर पूरे देश में प्रदर्शन जारी है. हरियाणा के अंबाला सिटी स्थित कांग्रेस भवन पर लगी कांग्रेस की महासचिव कुमारी सैलजा, कांग्रेस नेता और पार्षद मिथुन वर्मा और देवेंद्र वर्मा की फोटो पर कालिख पोत दी गई. 

बजरंग दल के खिलाफ एक्शन के घोषणापत्र को लेकर मध्यप्रदेश में भी टकराव देखने को मिला. जबलपुर में 4 मई को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर धावा बोल दिया. इसके बाद ही वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था. कांग्रेस का घोषणापत्र जारी होते ही असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोल दिया था. 

Maharana Pratap Jayanti 2022: मुगलों को धूल चटाने वाले महाराणा प्रताप की वीरगाथा जानिए 

पीएम मोदी को याद आया अयोध्या का राम मंदिर

इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा है कि यह वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे. पीएम मोदी ने भी बजरंग दल को बैन करने की मांग को सीधा बजरंग बली के अपमान से जोड़ दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
karnataka assembly election 2023 congress manifesto bajrang dal vhp hanuman chalisa across country
Short Title
आज देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा बजरंग दल, कर्नाटक घोषणापत्र पर कांग्रेस
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Section Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बजरंग दल
Caption

बजरंग दल

Date updated
Date published
Home Title

कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर बजरंग दल, आज देशभर में हनुमान चालीसा पाठ की तैयारी