डीएनए हिंदी: कन्नौज (Kannauj) की कोतवाली पुलिस ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय सांसद सुब्रत पाठक (Subrat Pathak) समेत 10 नामजद और 40-42 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है. बीजेपी सांसद पर आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों की पिटाई की है और सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय अवस्थी ने शनिवार को यह जानकारी दी है.

मंडी समिति चौकी प्रभारी हाकिम सिंह की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सांसद सुब्रत पाठक, सचेत पांडेय, पुष्‍पेन्‍द्र प्रजापति, विजय पांडेय, वासु मिश्रा, नयन मिश्रा, अवनीश, मोहित कठेरिया, जितेन्द्र शुक्ला और सूरज राजपूत तथा 40-42 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

आरोपियों के खिलाफ लगाई गई है कौन-कौन सी धाराएं?

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 147, 148, 332, 353, 504 और 225 के तहत केस दर्ज किया गया है. धारा 147 दंगा, धारा 148 घातक शस्त्र के साथ उपद्रव, धारा 332 सरकारी कार्य में व्‍यवधान, धारा 353 लोक सेवक के कर्तव्‍य पालन में अवरोध पैदा करने पर लगाई जाती है. धारा 504 शांति भंग के इरादे से जानबूझकर अपमान, धारा 506 आपराधिक धमकी और धारा 225 पुलिस हिरासत से अपराधी या किसी अन्‍य को बलपूर्वक छुड़ाने का प्रयास समेत कई धाराएं लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें- संक्रमण से लेकर खांसी- बुखार तक की 14 दवाएं हुईं बैन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्यों लिया ऐसा फैसला? पढ़ें इनसाइड स्टोरी

समाजवादी पार्टी ने सरकार पर उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए ट़वीट किया, 'आज की ताज़ा ख़बर : पुलिसवालों ने की कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर प्राथमिकी दर्ज… जनता पूछ रही है कब होंगे गिरफ्तार? इन भाजपाइयों से बचने के लिए पुलिस क्या बुलडोजर के पीछे छुपकर अपनी जान बचाए.'

हमले में 3 दरोगा घायल, 4 सिपाई जख्मी

चौकी प्रभारी हाकिम सिंह ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि कन्नौज से सांसद सुब्रत पाठक ने मंडी समिति चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों की पिटाई की. दावा किया गया कि इस हमले में चार सिपाही और तीन दरोगा घायल हो गए हैं. हाकिम सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात को वह गश्त पर थे, तभी उन्नाव की औरास पुलिस अपहरण के एक मामले में दबिश देने आई. 

क्या है पूरा मामला?

हाकिम सिंह ने कहा है कि औरास पुलिस ‘टाइगर जिम’ से पांच युवकों को पकड़कर उन्नाव ले जा रही थी, इसी बीच वायरलेस पर संदेश देकर उन्नाव पुलिस की मदद करने के लिए कहा गया. हाकिम सिंह, उपनिरीक्षक सुभाष के साथ मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ रखा था.

उन्नाव पुलिस के साथ आरोपियों को मंडी समिति चौकी लाया गया. आरोप लगाया गया कि एक युवक चौकी पर पहुंचा और उसने धमकी दी कि लड़कों को तुरंत छोड़ दो. थोड़ी देर बाद जब उन्नाव पुलिस आरोपियों को साथ ले जाने लगी तो अवनीश, पुष्पेंद्र प्रजापति, नयन मिश्रा, विजय पांडे, सूरज राजपूत आरोपियों को छुड़ाने की कोशिश करने लगे. 

क्यों थाने में ही शुरू हुई मारपीट?

चौकी प्रभारी ने तहरीर में कहा है कि जब पुलिस ने इन लोगों को रोका तो मारपीट पर उतारू हो गए और इसके बाद अवनीश ने भाजपा सांसद सुब्रत को फोन किया. अवनीश ने सांसद सुब्रत पाठक को मौके पर बुलाया. तहरीर के मुताबिक, सांसद ने फोन पर 15 मिनट में दबिश टीम को वापस बुलाने की धमकी दी. इसके 15 मिनट बाद सांसद सुब्रत पाठक अपने सुरक्षाकर्मी सचेत पांडे के साथ मौके पर पहुंचे. 

40-42 लोगों ने किया हमला, पुलिसकर्मियों की फाड़ दी वर्दी

तहरीर में आरोप लगाया गया कि गाड़ी से उतरते ही सांसद ने चौकी प्रभारी के साथ अभद्रता की और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो 40-42 अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट पर पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी. 

मंडी समिति चौकी में मारपीट से घायल हुए हाकिम सिंह, उपनिरीक्षक हेमंत कुमार व तरुण सिंह तथा सिपाही रोहित लवनिया, सुभाष कुमार व नीरज कुमार को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस मामले में सुब्रत पाठक का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kannauj BJP MP booked for attacking police outpost, misbehaving with cops
Short Title
BJP सांसद ने पुलिसकर्मियों को पीटा, 10 के खिलाफ नामजद FIR, 42 लोगों को ढूंढ रही
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर लगे हैं पुलिसकर्मियों को पीटने का आरोप.
Caption

बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर लगे हैं पुलिसकर्मियों को पीटने का आरोप.

Date updated
Date published
Home Title

BJP सांसद ने पुलिसकर्मियों को पीटा, 10 के खिलाफ नामजद FIR, 42 लोगों को ढूंढ रही पुलिस