डीएनए हिंदी: 1 जनवरी 2023 को दिल्ली के कंझावला इलाके में हुई दिल दहला देने वाली वारदात के लेकर हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों के बदलते बयान और दावों की वजह से अंजलि (Anjali) की मौत के मामले का सच सामने आने की बजाय उल्टा उलझता जा रहा है. एक सीसीटीवी फुटेज में अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार होकर उसकी कथित दोस्त निधि भी नजर आई थी. निधि (Nidhi) को जब दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो उसके बयानों ने मामले को सुलझाने की बजाय और उलझा दिया. निधि ने पूछताछ में कई ऐसे राज खोले जिसने पुलिस को भी चौंका दिया.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने निधि से हादसे वाली रात को लेकर सवाल पूछे. इस दौरान उसने बताया कि वह अंजलि के साथ कब होटल पहुंची और उनके बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ था. पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि दो साल पहले निधि को ड्रग्स केस (Drug Case) गिरफ्तार किया गया था. वह जमानत पर है. साल 2020 में निधि को 10 किलोग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने निधि के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में 16 साल लड़की ने महिला को मारी गोली, पीड़िता के बेटे पर लगाया था रेप का आरोप
पुलिस ने निधि से पूछे ये सवाल-
- आपका पूरा नाम?
जवाब- निधि.
- आप कहां रहती हो?
जवाब- C ब्लॉक सुल्तानपुरी में.
- 31 दिसंबर की रात आप कहां थी?
जवाब- अंजलि के साथ होटल में थी.
- होटल में कौन-कौन आया था?
जवाब- मेरे और अंजलि के दोस्त आए थे.
- होटल किसने बुक की थी?
जवाब- मैंने होटल में रूम बुक किए थे.
- होटल में क्या हुआ था?
जवाब- होटल में 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टी चल रही थी. हमने सबने शराब पी थी. तभी अंजलि और मेरे बीच बहस हो गई थी.
- किस बात पर हुआ झगड़ा?
जवाब- झगड़ा नहीं हुआ था, सिर्फ छोटी सी बहस हुई थी. दरअसल, अंजलि के पास मेरे पैसे उधार थे. उन्हीं को लेकर हमारे बीच बहस हुई.
- होटल के बाहर क्या हुआ था? सीसीटीवी में आप दोनों बात करती हुई दिख रही हैं.
जवाब- देर रात मैं अंजलि के साथ स्कूटी से घर जाने के लिए निकली. अंजलि ज्यादा नशे में थी, इसलिए मैंने कहा कि स्कूटी मैं चला लूंगी, लेकिन उसने स्कूटी नहीं चलाने दिया.
- कार ने कब और किस जगह टक्कर मारी?
जवाब- कृष्ण विहार की गली में कार ने अंजलि की स्कूटी को टक्टर मारी. कार वाले के टक्कर मारने के बाद वो नीचे फंस गई. वो चिल्ला रही थी. वो फिर भी रुके नहीं. वो उसे घसीटते हुए ले गए.
- कार में टक्कर मारने के बाद क्या हुआ?
जवाब- मैं डर गई थी. मैं हादसे से इतना घबरा गई कि पुलिस इसके बारे में बताने की हिम्मत नहीं कर पाई और सीधा घर चली गई.
- अंजलि का पहले भी एक्सीडेंट हुआ था?
जवाब- हां मुझे अंजलि ने बताया था कि उसका 6 महीने पहले एक्सीडेंट हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kanjhawala Case: हादसे पर दिल्ली पुलिस ने निधि से पूछे ये 14 सवाल, जवाब ने खोले कई राज