डीएनए हिंदी: जस्टिस उदय उमेश ललित ((Uday Umesh Lalit) आज देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश (Chief Jstice of India) के रूप में शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू उन्हें नए CJI की शपथ दिलाएंगी. इसके साथ वह देश के नए चीफ जस्टिस बन जाएंगे. जस्टिस ललित दो महीने दो हफ्ते यानी कुल 75 दिन तक सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अगुआई करेंगे.
बता दें कि जिस समय यूयू ललित सीजीआई की शपथ लेंगे, उस दौरान उनके परिवार की 3 पीढ़ियां मौजूद रहेंगी. उनमें 90 साल के उनके पिता भी शामिल होंगे. यूयू ललित का परिवार 102 साल से वकालत के पेशे में है. जस्टिस यूयू ललित के दादा महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में वकालत करते थे. उनके पिता उमेश रंगनाथ ललित जो अब 90 साल के होग गए हैं, वो नामी वकील रह चुके हैं. इतना ही नहीं उमेश रंगनाथ ललित बॉम्बे हाईकोर्ट के जज भी रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें- 74 दिन में सुप्रीम कोर्ट का कायाकल्प करेंगे जस्टिस यूयू ललित, जानिए चीफ जस्टिस बनने के बाद का प्लान
2004 में बने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील
जस्टिस उदय उमेश ललित (UU Lalit) ने जून 1983 में वकालत की शुरुआत की थी. उन्होंने साल 1983 से साल 1985 तक बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस की. यूयू ललित साल 1986 से साल 1992 तक पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी के साथ भी काम कर चुके हैं. साल 2004 में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक सीनियर एडवोकेट के रूप में नामित किया.
कड़ी मेहनत से मिली सफलता
ऐसा नहीं है कि जस्टिस ललित को वकालत में सफलता विरासत में मिली है. उन्हें इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. शुरूआत में जस्टिस ललित दिल्ली के मयूर विहार इलाके में दो कमरों के फ्लैट में रहा करता थे. यहां वह दिन-रात मेहनत करते थे. लेकिन उनकी मेहनत रंग लाई और कुछ समय बाद वह देश के टॉप क्रिमिनल वकीलों में शुमार हो गए. वे हाई प्रोफाइल मामलों में पेश हुए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सभी 2G मामलों में CBI के पब्लिक प्रोसिक्यूटर के रूप में ट्रायल्स में हिस्सा लिया. इसके अलावा उन्होंने दो कार्यकालों के लिए सुप्रीम कोर्ट की लीगल सर्विस कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्य किया. उन्हें 13 अगस्त 2014 को सीधे बार से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था. इसके बाद उन्हें मई 2021 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
ये भी पढ़ें- जस्टिस यूयू ललित देश के 49वें CJI नियुक्त, जानें कौन-कौन से केस के कारण चर्चाओं में रहा उनका नाम
74 दिन का होगा जस्टिस ललित का कार्यकाल
जस्टिस UU Lalit की इसी कड़ी मेहनत और आपराधिक मामलों में पकड़ ने उनको अब देश की सर्वोच्य न्यायालय का मुखिया बना दिया है. हालांकि उनका कार्यकाल महज 74 दिन का होगा. CJI के रूप में, जस्टिस ललित उस कॉलेजियम का नेतृत्व करेंगे जिसमें जस्टिस चंद्रचूड़, जस्टिस कौल, जस्टिस नज़ीर और जस्टिस इंदिरा बनर्जी शामिल होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
102 साल से वकालत के पेशे में है यूयू ललित का परिवार, आज बनेंगे CJI, शपथ में 3 पीढ़ियां रहेंगी मौजूद