डीएनए हिंदीः देश में बहुत से विश्वविद्यालय लंबे समय से दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेते आ रहे हैं. इस साल डीयू ने भी स्नातक में एडमिशन के लिए सीयूईटी की घोषणा कर दी है. इस बीच अब जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU PG Admission) ने घोषणा की है कि वह सीयूईटी-पीजी से स्नातकोत्तर और एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अनुमति देगा. वहीं डीयू और जामिया में पीजी  के उम्मीदवारों को लिए सीयूईटी आयोजित नहीं किया जाएगा. 

डीयू और जामिया के अधिकारियों ने कहा कि 2022-23 सत्र के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में इतने कम समय में इसे बदलना संभव नहीं है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए 2022 से सीयूईटी की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने बताया कि सीयूईटी-यूजी की तरह सीयूईटी-पीजी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए अनिवार्य नहीं है. 

ये भी पढ़ेंः Gyanvapi Masjid Case: वाराणसी जिला जज करेंगे सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसफर किया केस

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा, “प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इतने कम समय में विश्वविद्यालय नई प्रणाली को लागू नहीं कर सकता. विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद इस मामले पर निर्णय लेगी और इसके आधार पर हम आगे बढ़ेंगे.” 
जामिया के रजिस्ट्रार नाजिम हुसैन अल जाफरी ने कहा कि विश्वविद्यालय पहले से चल रही प्रक्रिया के अनुसार ही दाखिले लेगा. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बताया कि स्नातकोत्तर और एडवांस्ड डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए इस वर्ष सीयूईटी के जरिये प्रवेश लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः Delhi में झमाझम बारिश से सुहाना हुआ मौसम, चिलचिलाती गर्मी से लोगों को मिली राहत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
JNU Announced pg cuet for admission know what about du & jamia
Short Title
JNU में CUET-पीजी से होगा स्नातकोत्तर में दाखिला
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo Credit: Zee News
Caption

Photo Credit: Zee News

Date updated
Date published
Home Title

JNU में CUET-पीजी से होगा MA/MSc में दाखिला, DU और जामिया में पहले जैसी प्रक्रिया