डीएनए हिंदी: भारत में मॉनसून (Monsoons) खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. दक्षिण भारत के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश की आशंका बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Jawad) के बाद पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के बारे में भी चेतावनी जारी की है. 

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 13 दिसंबर से 15 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. यह 14 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलेगा. 

देश के दक्षिणी हिस्से जैसे आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भी अगले पांच दिनों तक बारिश होने आसार हैं. दक्षिणी राज्य भारी बारिश से लगातार जूझ रहे हैं. बारिश की वजह से दक्षिणी राज्यों से आने वाली सब्जियां महंगी हो गई हैं. टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा इन्हीं राज्यों में हैं. 

पूर्वोत्तर के राज्यों में रहेगा घना कोहरा!

जहां देश के दक्षिणी इलाके में भारी से मध्यम बारिश हो रही है, वहीं उत्तरी क्षेत्र में शुष्क मौसम (Dry Weather) बना रहेगा और तापमान में कोई गिरावट नहीं देखने को मिलेगी. असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी अगले 24 घंटों में घना कोहरा और कम दृश्यता (Low Visibility) देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ें-
दक्षिण भारत में 140 रुपये प्रति किलो क्यों बिक रहा है टमाटर?

Url Title
JK Andhra Pradesh Karnataka Tamil Nadu Puducherry Kerala to receive rainfall IMD warning
Short Title
दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश की आशंका, पूर्वोत्तर में घने कोहरे का डर!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश
Caption

दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश

Date updated
Date published